बाइक बेचकर अगले ही दिन चोरी कराने वाला गिरोह पकड़ाया: उज्जैन में पुलिस ने जब्त की 19 लाख रुपए कीमत की 13 बाइक – Ujjain News

बाइक बेचकर अगले ही दिन चोरी कराने वाला गिरोह पकड़ाया:  उज्जैन में पुलिस ने जब्त की 19 लाख रुपए कीमत की 13 बाइक – Ujjain News



13 बाइक के साथ पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

उज्जैन के थाना जीवाजीगंज क्षेत्र से चोरी हुई महंगे दो पहिया वाहनों की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। अब तक 19 लाख रुपए कीमत की 13 महंगी बाइक पुलिस ने जब्त की है। पुलिस ने 4 आरोपियों के साथ 4 फायनेंसर को भी आरोपी बनाया है।

.

आरोपी पहले गाड़ी बेचता था। अगले ही दिन उसे चोरी करवा लेता था। वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने वाहनों के फर्जी फाइनेंस गिरोह का भी पर्दाफाश किया है।

फाइनेंस कंपनी के एजेंट्स भी शामिल थाना जीवाजीगंज क्षेत्र के ढाबा रोड निवासी आवेश खान ने 11 जुलाई को जावेद खान से एक बाइक खरीदी थी। दो दिन बाद 13 जुलाई को बाइक चोरी हो गई। बाइक हीरो होंडा शाइन 125 सीसी (MP13-ZN6535) को विक्रय पत्र लिखकर बेचा गया था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पता चला कि चोरी जीशान, उमरान एवं मोंटू रघुवंशी ने की है। आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि ये सभी आरोपी बाइक बेचने वाले जावेद खान के साथी हैं।

जांच में सामने आया कि नागदा के 4 युवकों ने फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों को अपने गिरोह में शामिल किया है। ये वाहनों का फर्जी फायनेंस करवाकर सस्ते दामों पर बेचते थे। इन्हीं फर्जी फायनेंस बाइक को आरोपी पहले बेचते थे। फिर अगले ही दिन उसकी चोरी कर लेते थे।

34 वाहन फाइनेंस करा लिए महिदपुर के हिंदुजा लिलेंट फाइनेंस के एजेंट कपिल राठौर, रतलाम के आईडीएफसी फाइनेंस के एजेंट अक्षय, SDFC बैंक के एजेंट महेंद्र और बड़नगर के एसडीएफसी फायनेंस के एजेंट विनोद के साथ आरोपी मिले हुए थे।

ये आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को 4-5 हजार रुपए देने का प्रलोभन देकर उनके दस्तावेज ले लेते थे। इसके बाद शोरूम से वाहन फायनेंस करवाकर कम दामों में लोगों को बेच देते थे। इन्होंने अब तक 34 वाहन फाइनेंस कराए हैं।

जीवाजीगंज पुलिस ने 34 में से 13 वाहन जब्त कर लिए हैं। जिनकी कीमत लगभग 19 लाख रुपए है। प्रकरण में 2 आरोपी इमरान और मोंटू रघुवंशी को न्यायिक रिमांड पर जिला जेल भेज दिया है। आरोपी जीशान और जावेद पुलिस रिमांड पर है। उनसे वाहनों की बरामदगी की जा रही है। अब तक पुलिस ने नागदा निवासी इमरान खान, जावेद खान, जीशान खान, मोंटू रघुवंशी को गिरफ्तार किया है।



Source link