बैतूल के 5 तैराक इंटरनेशनल स्विमिंग प्रतियोगिता में शामिल होंगे: गोवा में समुद्र में 10 किमी लंबी रेस में हिस्सा लेंगे – Betul News

बैतूल के 5 तैराक इंटरनेशनल स्विमिंग प्रतियोगिता में शामिल होंगे:  गोवा में समुद्र में 10 किमी लंबी रेस में हिस्सा लेंगे – Betul News



भारत में पहली बार ओपन वॉटर इंटरनेशनल स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन गोवा में 25-26 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक स्पर्धा में देश-विदेश के 350 से अधिक तैराक समुद्र की लहरों के बीच 10 किलोमीटर लंबी रेस में हिस्सा लेंगे।

.

बैतूल जिले से भी पांच तैराक इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इनमें गोवर्धन यादव, रोशन सूर्यवंशी, अनिकेत परिमल, देवेंद्र और लोकेश जैन शामिल हैं। गोवर्धन यादव वर्तमान में बैतूल नगर पालिका के तरणताल में स्विमिंग कोच के रूप में कार्यरत हैं।

यह प्रतियोगिता भारतीय तैराकी के लिए एक बड़ा अवसर मानी जा रही है, क्योंकि देश पहली बार ओपन वॉटर इंटरनेशनल इवेंट की मेजबानी कर रहा है। बैतूल के खिलाड़ी इस चुनौतीपूर्ण मुकाबले के लिए तैयारी में जुटे हैं और स्थानीय कोच व परिजनों से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं।

यह आयोजन बैतूल के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित करने का बेहतरीन मंच प्रदान करेगा।



Source link