बैतूल में दैनिक भास्कर सम्मान समारोह: 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राएं सम्मानित; भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- अभिभावक बच्चों पर अपनी इच्छाएं न थोपें – Betul News

बैतूल में दैनिक भास्कर सम्मान समारोह:  10वीं-12वीं के छात्र-छात्राएं सम्मानित; भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- अभिभावक बच्चों पर अपनी इच्छाएं न थोपें – Betul News


बैतूल में दैनिक भास्कर ने स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान किया।

बैतूल में शुक्रवार को दैनिक भास्कर ने स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान किया। सम्मान समारोह जेएच कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बैतूल विधायक हेमंत खंडेल

.

एमपी बोर्ड में 75% और सीबीएसई में 80% लाने वाले बच्चें सम्मानित

इस मौके पर एसपी निश्चल एन. झरिया, आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर ऋतु खंडेलवाल और जेएच कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी चौबे उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में एमपी बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत और सीबीएसई परीक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर हेमंत खंडेलवाल ने अपने कहा-

हमें देश को ऊंचाई पर ले जाना है। उन्होंने बताया कि भारत पहले दुनिया की 11वीं महाशक्ति था। आज चौथे स्थान पर है और कल तीसरे स्थान पर होगा। भारत अमेरिका और चीन के बराबर खड़ा होगा। उस समय देश का नेतृत्व आज की युवा पीढ़ी करेगी। इसलिए इन प्रतिभाओं का सम्मान करना जरूरी है।

QuoteImage

उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की इच्छाओं को समझें। बच्चों को उनकी कल्पना की उड़ान भरने दें। उनके मन और रुचि को समझें और उन पर अपनी इच्छाएं न थोपें। उनकी क्षमता के अनुसार उनकी मदद करें।

एसपी निश्चल एन. झरिया ने दैनिक भास्कर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि छात्र अपने भविष्य को ऐसा बनाएं, जिससे देश और समाज को लाभ मिल सके।

छात्र बोले- सम्मान से प्रेरणा मिली

सम्मानित छात्रों में शामिल आकाश खंडेलवाल ने कहा कि इस सम्मान से उन्हें बहुत प्रेरणा मिली है। इससे आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। श्रुति चौरसिया ने कहा कि इससे उन्हें बहुत प्रोत्साहन मिला है और वे भविष्य में और अधिक सम्मान प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहेंगी।

कार्यक्रम में कई संस्थाओं ने किया सहयोग

यह आयोजन आरडी पब्लिक स्कूल और दैनिक भास्कर की संयुक्त पहल पर हुआ। कार्यक्रम में कई संस्थाओं का सहयोग रहा। जिनमें बालाजी एसोसिएट, बिल्डर्स एंड डेवलपर्स बैतूल, बी कैफे जामठी, श्री विनायकम स्कूल, विद्याभूमि स्कूल, प्रिंटिंग टास्क, बालाजी पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल, रघुवंशी स्पोर्ट्स, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पाढर अस्पताल और सिटी हॉस्पिटल प्रमुख रहे।

सम्मान समारोह से जुड़ी तस्वीरें देखिए-



Source link