भगवान महाकाल से अच्छी बारिश के लिए कामना: पुजारी जल अर्पित कर, मंत्रोच्चार कर रहे; ग्रामीण भी कर रहे प्रार्थना – Ujjain News

भगवान महाकाल से अच्छी बारिश के लिए कामना:  पुजारी जल अर्पित कर, मंत्रोच्चार कर रहे; ग्रामीण भी कर रहे प्रार्थना – Ujjain News



मानसून आने के बाद से प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। नदी-नाले उफान पर हैं। लेकिन, जुलाई का आधा महीना बीत जाने के बाद भी पूरे मालवा अंचल में लोग अब भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में अच्छी बारिश की कामना को ल

.

उज्जैन में गंभीर डेम पहले से ही खाली हो चुका है। शहर में जल संकट के चलते एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति की जा रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में जहां भगवान इंद्र मेहरबान हैं, वहीं उज्जैन और उसके ग्रामीण क्षेत्रों में किसान चिंतित नजर आ रहे हैं।

महाकाल मंदिर में रोजाना मंत्रोच्चार और जल अर्पण

अच्छी बारिश की कामना को लेकर श्रावण माह के पहले दिन से ही महाकाल मंदिर के पुजारी भगवान महाकाल को गर्भगृह में जाकर जल अर्पित कर रहे हैं और नियमित रूप से पर्जन्य अनुष्ठान के मंत्रों का जाप कर रहे हैं। महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा ने बताया कि जब भी पुजारी गर्भगृह में जाते हैं, तो वे भगवान महाकाल को जल चढ़ाते हैं और अच्छी बारिश की कामना करते हैं। यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा।

महिलाएं भी कर रहीं पैदल यात्रा कर जल अर्पण

अच्छी बारिश की प्रार्थना को लेकर ग्रामीण इलाकों से महिलाएं कलश में जल भरकर कई किलोमीटर पैदल चलकर भगवान महाकाल को जल अर्पित करने पहुंच रही हैं। इनमें इंदौर, देवास, आगर और नागदा रोड से जुड़े गांवों की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हो रही हैं। वे डीजे, ढोल-बैंड के साथ श्रद्धा भाव से महाकाल के दर्शन करने और जल अर्पित करने आ रही हैं।



Source link