Joe Root Broke Steve Smith Record: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. शुक्रवार (25 जुलाई) को उन्होंने भारत के खिलाफ एक और शतक ठोक दिया. मैनचेस्टर में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में रूट ने सैकड़ा जड़ा. वह भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके अलावा रूट ने कई और बड़े कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कराया.
स्मिथ से निकले आगे
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारतीय टीम के खिलाफ रूट का यह 34वां टेस्ट है और अब उनके नाम पर 12 टेस्ट शतक हो गए हैं. इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ 24 टेस्ट में 11 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. रूट ने 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भी शतक (199 गेंदों पर 104 रन) बनाया था.
भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक
जो रूट (इंग्लैंड)- 34 मैच- 12 शतक
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 24 मैच- 11 शतक
गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज- 18 मैच- 8 शतक
विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)- 28 मैच- 8 शतक
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 29 मैच- 8 शतक
ये भी पढ़ें: इंडियन फुटबॉल में मचा तूफान! वर्ल्ड चैंपियन ने किया हेड कोच के लिए अप्लाई, आगे जो हुआ…
कुमार संगकारा की बराबरी
ओल्ड ट्रैफर्ड में लगाए गए शतक ने रूट के टेस्ट क्रिकेट में शतकों की संख्या को 38 तक पहुंचा दिया है. उन्होंने अब श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. संगकारा ने 2000 से 2015 तक श्रीलंका के लिए 134 टेस्ट खेले और 38 शतकों की मदद से 12,400 रन बनाए.
टेस्ट में सर्वाधिक शतक
सचिन तेंदुलकर- 51
जैक्स कैलिस- 45
रिकी पोंटिंग- 41
जो रूट- 38
कुमार संगकारा- 38
सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर
रूट के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में कुल 104 बार 50+ स्कोर दर्ज हो गए हैं. वह सचिन तेंदुलकर (119) के बाद दूसरे स्थान पर है. तेंदुलकर ने 1989 से 2015 तक भारत के लिए 200 टेस्ट खेले और 51 शतक और 68 अर्धशतक बनाए. दूसरी ओर, रूट के नाम 38 शतक और 66 अर्धशतक हैं. रूट ने साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा. कैलिस ने 166 टेस्ट में 103 और पोंटिंग ने 164 टेस्ट में 99 बार ऐसा किया था.
ये भी पढ़ें: ‘इसकी तो हो चुकी…’, युजवेंद्र चहल ने आरजे महवश से कर ली सगाई? ऋषभ पंत के बयान से मची खलबली
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?
उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?
उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?
उत्तर- भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.