Last Updated:
Asia Cup 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में तीन बार टक्कर देखने को मिल सकती है. खबरों के मुताबिक दोनों ही टीमों को एक ही ग्रुप में रखने की बात सामने आ रही है.
पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले और इसके बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुई झड़पों के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में कई दावे किए जा रहे थे. खबर आई थी कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप से हट सकती है. हालांकि, बीसीसीआई ने ऐसी किसी भी संभावना को खारिज कर दिया है. खबर है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप मे रखा जाना है. ऐसे में ग्रुप स्टेज के अलावा दोनों टीमें सुपर सिक्स में भिड़ सकती है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ढाका में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक के दौरान बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने वर्चुअली भाग लिया. यूएई में टूर्नामेंट खेलने का फैसला लिया गया. हालांकि, शेड्यूलिंग पर आखिरी फैसला अभी भी लिया जाना बाकी है. एसीसी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “बीसीसीआई यूएई में एशिया कप की मेजबानी करेगा. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलने की संभावना है. शेड्यूलिंग पर अभी भी विचार-विमर्श चल रहा है.”
क्या भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में होंगे?
बीसीसीआई ने पुष्टि से इनकार किया
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया का कहना है कि एशिया कप के बारे में आधिकारिक घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी. बीसीसीआई सचिव सैकिया ने कहा, “हमारे उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एसीसी की बैठक में भाग लिया. वह सदस्यों को जानकारी देंगे. मैं अटकलों पर विश्वास नहीं करता इसलिए आपको कुछ दिनों में आधिकारिक रूप से जानकारी मिल जाएगी.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें