भारत-PAK सितंबर में आमने-सामने होंगे: एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है; एशिया कप 2025 सितंबर में UAE में खेला जाएगा

भारत-PAK सितंबर में आमने-सामने होंगे:  एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है; एशिया कप 2025 सितंबर में UAE में खेला जाएगा


ढाका13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यह फोटो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाक के बीच खेले गए मैच की है। पाकिस्तान में हुए इस टूर्नामेंट में भारत के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल (UAE) में खेले गए थे।

भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज क्रिकेट मुकाबला फिर देखने को मिलेगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को सौंपी है। यह टूर्नामेंट सितंबर में UAE में खेला जाएगा।

ढाका में आयोजित ACC की बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसमें सभी 25 सदस्य देशों ने हिस्सा लिया। BCCI की ओर से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने वर्चुअली हिस्सा लिया। BCCI के एक अफसर ने बताया कि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। भारत और PAK ने आपसी सहमति से 2027 तक सभी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने का फैसला किया है।

ब्रॉडकास्टर्स व स्पॉन्सर्स की मांग को देखते हुए भारत-पाक को एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है। सुपर सिक्स में भी कम से कम एक मुकाबला हो सकते है। यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो तीसरा मुकाबला भी संभव है।

भारत का एशिया कप में दबदबा एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और अब तक यह 16 बार आयोजित हो चुका है। भारत ने सबसे अधिक 8 बार खिताब जीता है, जबकि श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार यह ट्रॉफी अपने नाम की है।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए थे

इस साल फरवरी में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी। भारत के सभी मैच UAE में कराए गए थे, यही नहीं एक सेमीफाइनल और फाइनल भी UAE में ही हुए थे। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हरा कर खिताब अपने नाम किया था।

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप हाइब्रिड मॉडल पर अक्टूबर में भारत में होने वाला विमेंस वनडे वर्ल्ड कप हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में होंगे। इस टूर्नामेंट में भारत-पाक की विमेंस टीम लीग में आमने-सामने होंगी। वहीं, 2026 में इंग्लैंड में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय विमेंस और पाकिस्तान विमेंस टीम लीग के दौरान भिड़ेंगी।

मुंबई हमले के बाद से द्विपक्षीय सीरीज बंद 2008 के मुंबई हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद हैं। अब दोनों टीमें अब केवल ICC और ACC टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना करती हैं। ऐसे में जब भी भारत-पाकिस्तान मैच होता है तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस मुकाबले पर टिकी होती हैं। ऐसे में आयोजक और ब्रॉडकास्टर भारत-पाकिस्तान मैच से ज्यादा से ज्यादा कमाई करते हैं।

  • 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान गई थी टीम इंडिया: टीम इंडिया ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। 3 टेस्ट मैचों की उस सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 से जीता था। इस सीरीज के 2 मैच ड्रॉ रहे थे।
  • 2013 में द्विपक्षीय सीरीज खेलने भारत आया था पाकिस्तान: पाकिस्तान ने 2012-13 में भारत का आखिरी दौरा किया था। उस दौरे पर 3 वनडे और 2 टी-20 मैचों की बाइलैटरल सीरीज खेली गई थी। वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी।

————————————–

एशिया कप हॉकी- पाकिस्तान टीम भारत नहीं आएगी:सुरक्षा को लेकर चिंता जताई; भारत भी PAK में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं गया था

पाकिस्तान हॉकी टीम भारत में होने वाले एशिया कप में भाग लेने के लिए नहीं आएगी। पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) को बताया कि भारत में मौजूदा हालात और सुरक्षा चिंताओं के कारण यह फैसला लिया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link