भोपाल से उठी एक लहर! 15 से 30 जुलाई तक MP में चलेगा ड्रग्स के खिलाफ़ महासंग्राम!

भोपाल से उठी एक लहर! 15 से 30 जुलाई तक MP में चलेगा ड्रग्स के खिलाफ़ महासंग्राम!


MP News: मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने ‘नशे से दूरी है ज़रूरी’ नामक एक ड्रग जागरूकता अभियान शुरू किया है, जो 15 से 30 जुलाई 2025 तक चलेगा. उन्होंने बताया कि कॉलेज के दिनों में एक साथी की नशे की लत से हुई बर्बादी ने उन्हें झकझोर दिया. नशे की लत ने उस व्यक्ति की ज़िंदगी, करियर और परिवार सब कुछ तबाह कर दिया. इसी दर्दनाक अनुभव से प्रेरित होकर डीजीपी ने युवाओं को जागरूक करने की ठानी है. अभियान का लक्ष्य है – युवाओं को ड्रग्स के खतरों से बचाना और एक स्वस्थ समाज बनाना.



Source link