मारुति की 6 सीटों वाली ये कार हो गई और सेफ, अब सभी वेरियंट्स में मिलेंगे 6 एयरबैग्स

मारुति की 6 सीटों वाली ये कार हो गई और सेफ, अब सभी वेरियंट्स में मिलेंगे 6 एयरबैग्स


नई दिल्ली. मारुति सुजुकी लगातार अपने मॉडल्स में ज्यादा सेफ्टी फीचर्स जोड़ रही है. लेटेस्ट अपडेट में XL6 शामिल है, जो मारुति सुजुकी के नेक्सा ब्रांड के तहत आती है. अब इस MPV के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं, जबकि पहले इसमें केवल चार ही थे. इसकी कीमत में 0.8% की मामूली बढ़ोतरी हुई है.

सभी गाड़ियों में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड
मारुति सुजुकी का लक्ष्य है कि इस साल के अंत तक उसके सभी वाहनों में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड फीचर के रूप में शामिल हों. XL6 में यह फीचर जुड़ने के बाद अब केवल फ्रॉन्क्स, एस-प्रेसो और इग्निस ही बाकी रह गए हैं. 0.8% की कीमत बढ़ोतरी के साथ, इसकी कीमत वेरिएंट के आधार पर 7,000 रुपये से लेकर लगभग 10,000 रुपये तक बढ़ी है.

ये सेफ्टी फीचर्स मौजूद
इस MPV में बाकी सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं जैसे ABS के साथ ESP और ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स और 360-डिग्री कैमरा.

ये फीचर्स भी मिलेंगे
XL6 में कनेक्टेड टेक्नोलॉजी या सुजुकी कनेक्ट भी स्टैंडर्ड के रूप में आता है, जो अतिरिक्त सेफ्टी फंक्शंस, ड्राइविंग बिहेवियर एनालिसिस और अलर्ट्स और नोटिफिकेशंस जैसे स्पीडिंग की जानकारी देता है. इसमें रिमोट फंक्शंस भी हैं जैसे एयर कंडीशनिंग, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, और हेडलाइट्स और हैजर्ड लाइट्स को ऑन करना. इस MPV में 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉइस असिस्टेंस, सभी तीन रो के लिए टाइप-सी चार्जर्स, चार स्पीकर्स और दो ट्वीटर के साथ आर्कमिस साउंड सिस्टम, और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले शामिल हैं.

इंजन और पावर
XL6 में एक इंजन ऑप्शन है, जो 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसमें आइडल स्टार्ट और स्टॉप फीचर है. इसमें CNG ट्रिम भी उपलब्ध है. पेट्रोल मॉडल 101.6 बीएचपी @ 6,000 आरपीएम और 139 एनएम @ 4,300 आरपीएम का पावर देता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा गया है. मारुति सुजुकी के अनुसार, मैनुअल वर्जन 20.90 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक 20.27 किमी/लीटर का माइलेज देता है.



Source link