मुरैना में जमीन विवाद में फायरिंग की गई।
मुरैना में जमीन को लेकर चल रही लड़ाई में गुरुवार दोपहर फायरिंग हुई। कुछ लोग दो मंजिल छत से फायरिंग करते दिख रहे हैं। मामला महुआ थाना क्षेत्र के गांव रन्हेरा में गुरुवार का है। शुक्रवार को इसका वीडियो सामने आया है।
.
इस मामले में पुलिस पर आरोप है कि उसने कार्रवाई करने की जगह चाय पी और वापस आ गई।
दरअसल अजय सिंह का विवाद गांव के ही मान सिंह आदि से लंबे समय से चल रहा है। गुरुवार दोपहर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को चैलेंज कर अपने साथियों के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस फायरिंग का आज वीडियो भी वायरल हुआ है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
गांव में फायरिंग की आवाज सुनते ही लोग वीडियो बनाने लगे।

छत पर खड़े लोगों ने FIR की।
बिना कार्रवाई के लौटी पुलिस टीम महुआ थाना क्षेत्र के रन्हेरा गांव में जमीनी विवाद के चलते हुई फायरिंग की घटना के बाद फरियादी राघवेंद्र सिंह ने पुलिस थाने महुआ में शिकायत की तो पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस टीम की अगुआई खुद थाना प्रभारी अमर सिंह राजावत कर रहे थे। पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच मौका मुआयना कर फरियादी के यहां चाय पीकर बिना कार्यवाही किए लौट आई।

लोगों का कहना है कि पुलिस बिना कार्रवाई किए ही चली गई।
इस मामले में महुआ थाना प्रभारी अमर सिंह राजावत से जब हमारी टीम ने इस मामले में बात कि तो उनका कहना था कि अभी अभी तो हमने इनकी जमीन विवाद खत्म कर जुतवाई है। गांव के लोग है किसी ने भड़का दिया और इनका विवाद फिर शुरू हो गया।
फायरिंग की घटना को खुद थाना प्रभारी कबूल कर रहे हैं। कार्यवाही न करने का कारण थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा रहे हैं। नहीं मानेंगे तो मामला दर्ज करेंगे। फरियादी चाय लेकर आया था तो पी ली।