मैहर में गुरुवार रात बीएसएनएल की दीवार गिरने से जिस बच्ची की मौत हो गई, शुक्रवार को उसके परिवार को प्रशासन ने एक लाख और विधायक ने 25 हजार रुपए देने की घोषणा की।
.
बता दें रात लगभग 8 बजे तेज बारिश के दौरान जैन पेट्रोल पंप के सामने BSNL ऑफिस की 10 फीट ऊंची बाउंड्रीवॉल अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे में 17 वर्षीय नेहा कपड़िया की दबने से मौत हो गई।
नेहा अपने परिवार की चार बहनों में सबसे बड़ी थी और एक दुकान में काम कर परिवार का गुजर-बसर करती थी। स्थानीय लोगों ने जब मलबा हटाया तो उसके नीचे नेहा और एक गाय का शव मिला। घटना के बाद परिजन मुआवजे की मांग को लेकर विरोध करने लगे। मौके पर अधिकारियों ने मुआवजे का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेजा।
शुक्रवार सुबह घटना स्थल पर मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, एसडीएम विकास सिंह भी पहुंचे। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए देने का आश्वासन दिया गया। साथ ही परिवार को अन्य मदों से भी सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया।
घटना के दौरान कई बार विवाद की स्थिति बनी, जिसे पुलिस और उपस्थित अधिकारियों ने सूझबूझ से संभाला। नगर पालिका ने जेसीबी मशीन और सफाई कर्मचारियों को लगाकर क्षतिग्रस्त बाउंड्री के मलबे को हटाया।
परिजनों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि 10 दिन पहले नगर पालिका की अधिकारी सुषमा मिश्रा को जर्जर बाउंड्री की शिकायत की थी। चार दिन पहले उन्होंने निरीक्षण भी किया था, अगर बाउंड्री गिरा दी जाती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती।