खरगोन जिले के गोगावां तहसील का मोहम्मदपुर गांव अब बजरंगपुर के नाम से जाना जाएगा। लगभग 700 साल में गांव को तीसरा नाम मिला है। पहले रतनपुर, फिर मोहम्मदपुर और अब बजरंगपुर नाम रखा गया है।
.
नई पहचान मिलने से ग्रामीणों में जश्न का माहौल है। उन्होंने दीप जलाकर पटाखे छोड़े। मिठाइयां बांटकर मंदिर में विशेष पूजन-अर्चन किया और प्रभात फेरी निकाली।
ग्रामीण बोले- वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने गांव का नाम बजरंगपुर करके राजपत्र में प्रकाशन कर अधिसूचना जारी कर दी है। समाजसेवी नरेंद्र चौहान ने बताया कि यह 25 साल पुरानी मांग थी। उन्होंने कहा कि अब गांव को नई पहचान मिल गई है और वे बेहद खुश हैं। उनके अनुसार औरंगजेब ने गांव का नाम रतनपुर से बदलकर मोहम्मदपुर कर दिया था।
ग्रामीणों ने कहा कि हमारी वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है।
गांव में 500 वर्ष पुरानी हनुमानजी की प्रतिमा है ग्राम पंचायत के सचिव कमलेश कुमरावत ने बताया कि गांव का नाम परिवर्तन पूरी तरह वैधानिक प्रक्रिया के तहत हुआ है। अब से सभी सरकारी अभिलेखों में यही नाम दर्ज रहेगा।
गांव में लगभग 500 वर्ष पुरानी हनुमानजी की प्रतिमा है। यह गांव की धार्मिक चेतना का केंद्र है। इसी के नाम पर गांव का नामकरण किया गया है। ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से इस बदलाव की मांग की थी। उनकी भावना थी कि गांव का नाम बजरंगबली के नाम पर बजरंगपुर रखा जाए। अब सरकार ने इस मांग को स्वीकार कर लिया है।