यश दयाल की मुश्किलें बढ़ी, 17 साल की नाबालिग से रेप का गंभीर आरोप

यश दयाल की मुश्किलें बढ़ी, 17 साल की नाबालिग से रेप का गंभीर आरोप


Last Updated:

Yash Dayal in deep trouble Booked For Rape : भारतीय तेज गेंदबाज यश दयाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. पहले महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया और अब उनके ऊपर नाबालिग से रेप का आरोप लगा है.

यश दयाल पर नाबालिग से रेप का आरोप
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाईजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. आईपीएल 2025 के विजेता को अब जयपुर में बलात्कार के आरोप में बुक किया गया है. यश दयाल के खिलाफ 17 साल की नाबालिग के साथ कथित यौन संबंधों की चौंकाने वाले बात सामने आई हैं. इस घटना से पहले यश दयाल गाजियाबाद की एक महिला द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के मामले में कानूनी कार्यवाही का सामना कर रहे थे.

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हाल ही में गाजियाबाद मामले में यश दयाल की पुलिस हिरासत पर रोक लगा दी थी. हालांकि, जयपुर में यह नया मामला आरसीबी खिलाड़ी के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है, क्योंकि इसमें 17 साल की नाबालिग लड़की ने उन पर बलात्कार का आरोप लगाया है. रिपोर्ट के अनुसार, यश दयाल के खिलाफ सांगानेर सदर पुलिस स्टेशन में नाबालिग पीड़िता द्वारा बलात्कार के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, यश ने कथित तौर पर युवा लड़की को पेशेवर क्रिकेट में बेहतर भविष्य का वादा किया और उसे दो साल तक शोषित किया.

यश दयाल की मुश्किलें बढ़ीं

सांगानेर सदर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) अनिल जैमन ने बताया कि पीड़िता का यश से क्रिकेट के माध्यम से संपर्क हुआ था. आरोप है कि लगभग दो साल पहले जब पीड़िता नाबालिग थी यश ने उसे क्रिकेट करियर बनाने के बहाने दो साल तक बार-बार बलात्कार किया. रिपोर्ट में आईपीएल 2025 का संबंध भी बताया गया है. जयपुर पुलिस के अनुसार यश दयाल ने जयपुर में आरआर बनाम आरसीबी मैच के दौरान पीड़िता को सिटापुरा क्षेत्र के पास एक होटल में बुलाया और फिर से बलात्कार किया. लंबे समय तक चुप्पी, भावनात्मक ब्लैकमेल और शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के बाद पीड़िता ने आखिरकार 23 जुलाई, 2025 को आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई.

जयपुर पुलिस ने आगे बताया कि चूंकि बलात्कार की पहली घटना तब हुई थी जब पीड़िता 17 साल की नाबालिग थी, इसलिए यश के खिलाफ बच्चों को यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम (POCSO Act 2012) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अगर दोषी पाया गया, तो यश को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं, क्योंकि POCSO अधिनियम के तहत मामलों की सख्ती से सुनवाई होती है और सजा में लंबी कैद शामिल हो सकती है.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

यश दयाल की मुश्किलें बढ़ी, 17 साल की नाबालिग से रेप का गंभीर आरोप



Source link