विकेट ना मिला तो इंग्लिश ओपनर बेन डकेट से उलझे मोहम्मद सिराज

विकेट ना मिला तो इंग्लिश ओपनर बेन डकेट से उलझे मोहम्मद सिराज


Last Updated:

Mohammed Siraj Video Of Fight : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ विकेट लेने में नाकाम रहे. उनकी पारी के दौरान ओपनर बेन डकेट से साथ झड़प हो गई.

इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट से उलझे मोहम्मद सिराज
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला बेहद अहम है. भारत सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है और मैनचेस्टर टेस्ट हारे तो एंडरसन – तेंदुलकर ट्रॉफी जीतने का सपना टूट जाएगा. भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गुरुवार (24 जुलाई) को भारत के लिए 10 ओवर फेंके और 58 रन दिए लेकिन वह कोई विकेट नहीं ले सके. उन्होंने दूसरे दिन के तीसरे सेशन के दौरान इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट पर अपना आपा खो दिया और उनके साथ लड़ाई में उलझ गए.

स्टार स्पोर्ट्स ने एक्स पर सिराज का डकेट पर उंगली उठाते हुए गुस्सा जाहिर करने का वीडियो साझा किया और यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया. डकेट ने गुरुवार को अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया. उन्होंने ज़ाक क्रॉली के साथ पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े. डकेट ने गुरुवार को 100 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों की मदद से इंग्लैंड के कुल स्कोर में 94 रन जोड़े. वह अपने शतक से चूक गए.



Source link