विक्रम विश्वविद्यालय; एग्रीकल्चर का रिजल्ट अटका: 200 छात्र पीजी में एडमिशन ले पा रहे ना ही प्रतियोगी परीक्षा दे पा रहे – Ujjain News

विक्रम विश्वविद्यालय; एग्रीकल्चर का रिजल्ट अटका:  200 छात्र पीजी में एडमिशन ले पा रहे ना ही प्रतियोगी परीक्षा दे पा रहे – Ujjain News


विक्रम विश्वविद्यालय के बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम के पहले बैच के करीब 200 विद्यार्थी परेशानी में हैं। चार साल पूरे होने के बाद भी आठवें सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है। इस कारण छात्र अन्य विवि में पीजी में प्रवेश ले पा रहे हैं और ना ही नौकरी क

.

रिजल्ट न आने से अधिकांश विद्यार्थी आईबीएस, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर और एसबीआई पीओ की नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं से वंचित रह गए हैं। अब फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद के लिए 9 अगस्त तक आवेदन का अवसर है, लेकिन रिजल्ट न होने से इसमें भी शामिल नहीं हो पाएंगे।

छात्रों ने विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों से मुलाकात की है। हर बार उन्हें केवल रिजल्ट जल्दी घोषित करने का आश्वासन दिया जाता है। विश्वविद्यालय के परीक्षा कंट्रोलर एमएल जैन का कहना है कि

तकनीकी समस्या के कारण परिणाम रुका हुआ है। पीजी में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय पासिंग सर्टिफिकेट बनाकर देगा।

QuoteImage

छात्रों का कहना है कि उन्होंने सत्र 2021-22 में प्रवेश लेने के बाद चार साल में प्रति वर्ष 60 हजार रुपए फीस और प्रायोगिक खर्च सहित करीब ढाई लाख रुपए खर्च किए हैं। इतना निवेश करने के बावजूद वे ना तो नौकरी के लिए परीक्षा दे पा रहे हैं और ना ही पीजी के लिए अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले पा रहे हैं। इस स्थिति से परिवार भी परेशान हैं।



Source link