Last Updated:
Jorich Van Schalkwyk becomes first cricketer to score a double century: दक्षिण अफ्रीका के जोरिक वैन शाल्कविक यूथ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. 18 साल के वैन शाल्कविक ने जिम्बा…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दक्षिण अफ्रीका के जोरिक वैन शाल्कविक ने रचा इतिहास.
- यूथ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने.
- जिम्बाब्वे की अंडर-19 टीम के खिलाफ 215 रन बनाए.
दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम और जिम्बाब्वे U19 टीम के बीच हरारे में मैच खेला गया. जोरिक वैन शाल्कविक ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए पारी की शुरुआत की. वैन शाल्कविक ने 86 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 30वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर 100 रन का आंकड़ा पार किया. उन्हें अपने दूसरे शतक तक पहुंचने के लिए 59 और गेंदों की जरूरत पड़ी. वैन शाल्कविक ने 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मारकर 200 रन का आंकड़ा पार किया. यह इत्तफाक ही था कि वैन शाल्कविक का शतक और दोहरा शतक शेल्टन माजविटोरेरा के ओवर में पूरा हुआ.
Tatenda Chimugoro’s six-wicket haul and Jorich Van Schalkwyk’s double ton light up the youth ODI triangular series, as South Africa U19 are bowled out for 385.