शर्म करो अंग्रेजों, पहले तोड़ी ऋषभ पंत की टांग, फिर किया उसी पैर पर अटैक

शर्म करो अंग्रेजों, पहले तोड़ी ऋषभ पंत की टांग, फिर किया उसी पैर पर अटैक


Last Updated:

Ben Stokes attacks Rishabh Pant Injured Foot : इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने चोट के बाद भी बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत के चोटिल पैर को लगातार निशाना बनाया. इस बात को लेकर फैंस बुरी तरह से भड़क गए.

ऋषभ पंत की चोट को निशाना बनाने पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को फैंस ने फटकारा
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने चौथे टेस्ट के दूसरे दिन जिस जज्बे का परिचय दिया उसने सबको अपना दीवाना बना दिया. भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट में पैर में फ्रैक्चर होने के बाद भी बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने ऐसा कर सबको हैरान कर दिया. पहले दिन इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में उनका पैर टूट गया था. जब दोबारा ऋषभ पंत बैटिंग के लिए उतरे तो इंग्लैंड के गेंदबाजों ने लगातार उनके चोटिल पैर पर अटैक किया जो उनके फैंस को पसंद नहीं आया.

भारतीय टॉस हारने क बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पहले दिन के खेल में जब ऋषभ पंत 37 रन पर थे तब क्रिस वोक्स की एक फुल टॉस गेंद उनके दाहिने पैर पर लगी. इस बॉल पर वो बुरी तरह से चोटिल हो गए और उनको बेतहाशा दर्द में देखा गया. एंबुलेंस में बिठाकर ऋषभ पंत को मैदान से बाहर ले जाया गया. जांच में पता चला कि पैर में फ्रैक्टर हो गया है.

पंत ने 37 रन पर रिटायर हर्ट होने के बाद दूसरे दिन वापस बल्लेबाजी करने उतरे और 17 रन जोड़ फिफ्टी जमाने के बाद जोफ्रा आर्चर की बॉल पर आउट हुए. जब वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी कर रहे थे तब पंत पैड पहनकर तैयार थे. शार्दुल के आउट होने के बाद मैदान में उतरे.

बीसीसीआई ने X पर पोस्ट किया, “ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन अपने दाहिने पैर में चोट लगाई थी. मैच के बाकी हिस्से में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. चोट के बावजूद ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम में शामिल हो गए हैं और टीम की जरूरत के अनुसार बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे.”



Source link