Last Updated:
Ben Stokes attacks Rishabh Pant Injured Foot : इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने चोट के बाद भी बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत के चोटिल पैर को लगातार निशाना बनाया. इस बात को लेकर फैंस बुरी तरह से भड़क गए.
भारतीय टॉस हारने क बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पहले दिन के खेल में जब ऋषभ पंत 37 रन पर थे तब क्रिस वोक्स की एक फुल टॉस गेंद उनके दाहिने पैर पर लगी. इस बॉल पर वो बुरी तरह से चोटिल हो गए और उनको बेतहाशा दर्द में देखा गया. एंबुलेंस में बिठाकर ऋषभ पंत को मैदान से बाहर ले जाया गया. जांच में पता चला कि पैर में फ्रैक्टर हो गया है.
पंत ने 37 रन पर रिटायर हर्ट होने के बाद दूसरे दिन वापस बल्लेबाजी करने उतरे और 17 रन जोड़ फिफ्टी जमाने के बाद जोफ्रा आर्चर की बॉल पर आउट हुए. जब वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी कर रहे थे तब पंत पैड पहनकर तैयार थे. शार्दुल के आउट होने के बाद मैदान में उतरे.
बीसीसीआई ने X पर पोस्ट किया, “ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन अपने दाहिने पैर में चोट लगाई थी. मैच के बाकी हिस्से में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. चोट के बावजूद ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम में शामिल हो गए हैं और टीम की जरूरत के अनुसार बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे.”
Stokes targetting Pant’s left leg which is fair but then same English side will whine if our bowlers bowl short at tail enders.