सरकारी स्कूल में कबाड़ मिला, प्रधान पाठक नहीं मिले: एसडीएम ने कलेक्टर को हकीकत प्रतिवेदन भेजने कहा; बच्चों को सुविधाएं देने बोले – Burhanpur (MP) News

सरकारी स्कूल में कबाड़ मिला, प्रधान पाठक नहीं मिले:  एसडीएम ने कलेक्टर को हकीकत प्रतिवेदन भेजने कहा; बच्चों को सुविधाएं देने बोले – Burhanpur (MP) News


बोरसल में एसडीएम ने रिकार्ड चेक किया। यहां दो ही शिक्षक मिले। प्रधान पाठक नहीं थे।

बुरहानपुर के नेपानगर एसडीएम भागीरथ वाखला ने शुक्रवार को क्षेत्र के दो शासकीय स्कूलों का निरीक्षण किया। एक स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही और अव्यवस्था सामने आई, जबकि दूसरे स्कूल में पढ़ाई का माहौल और उपस्थिति संतोषजनक पाई गई। एसडीएम ने लापरवाह स्कूल क

.

बोरसल स्कूल में बच्चों की कमी, कबाड़ और पानी की परेशानी एसडीएम सबसे पहले ग्राम बोरसल की नवीन माध्यमिक शाला पहुंचे, जहां 60 से अधिक छात्र पंजीकृत हैं, लेकिन मौके पर सिर्फ 10-12 बच्चे ही उपस्थित थे। शिक्षक बच्चों की अनुपस्थिति का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।निरीक्षण के दौरान एक कक्षा में कोने में कबाड़ रखा मिला, जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की।

बच्चों के लिए पीने के पानी की भी कोई स्थायी व्यवस्था नहीं थी। शिक्षकों ने बताया कि पानी स्टोर नहीं करते, नल आने पर ही भरते हैं। एसडीएम वाखला ने कहा कि इस स्कूल की स्थिति पर प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को भेजा जाएगा।

उर्दू स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या, व्यवस्थाएं ठीक थी। एसडीएम ने यहां क्लास भी ली।

उर्दू स्कूल में पढ़ाई जारी, छात्रों से की बातचीत इसके बाद एसडीएम ने नेपानगर स्थित उर्दू स्कूल का निरीक्षण किया। यहां उन्हें बोरसल के प्रभारी प्रधान पाठक भी मिले, जो जनशिक्षक होने के नाते अन्य स्कूलों में भी जाते हैं। उर्दू स्कूल में व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। छात्रों की उपस्थिति अधिक थी और शिक्षक पढ़ाते हुए मिले।

एसडीएम ने खुद बच्चों की कक्षा ली और विशेष रूप से दसवीं बोर्ड के छात्रों से चर्चा की। उन्होंने पूछा कि वे आगे क्या बनना चाहते हैं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक उत्तर भी दिए। एसडीएम वाखला ने कहा कि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति और बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।

बोरलस नवीन माध्यमिक शाला का निरीक्षण के दौरान क्लास में कबाड़ रखा मिला। एसडीएम ने कहा, कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजेंगे।

बोरलस नवीन माध्यमिक शाला का निरीक्षण के दौरान क्लास में कबाड़ रखा मिला। एसडीएम ने कहा, कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजेंगे।



Source link