घटनास्थल पर जांच करती हुई पुलिस टीम।
सागर में मोतीनगर थाना क्षेत्र के बाईसा मोहल्ला में स्थित एक मकान में 5 दिन पुराना शव मिला है। शव फंदे पर मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
.
पुलिस के अनुसार, बाईसा मोहल्ला के कुछ लोगों ने थाने में सूचना दी थी कि एक मकान से काफी दुर्गंध आ रही है। कमरा अंदर से बंद है। आस-पड़ोस के लोग परेशान हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मकान का दरवाजा खोला और अंदर जाकर देखा तो फंदे पर शव था। शव डिकंपोज यानी खराब हो गया था। शव करीब 5 दिन पुराना है। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया। प्राथमिक जांच में मृतक की पहचान छोटेलाल साहू उम्र 42 साल निवासी बेरखेड़ी राजा बिलहरा के रूप में हुई है। मृतक पिछले करीब चार सालों से किराए का कमरा लेकर सागर में रह रहा था। वह शादी समारोह में तंदूर का काम करता था।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पीएम रिपोर्ट में सामने आएगा मौत का कारण मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव करीब 5 दिन पुराना है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।