सागर में धारदार चाकू के साथ युवक गिरफ्तार: भूतेश्वर फाटक के पास वारदात की फिराक में खड़ा था; पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा – Sagar News

सागर में धारदार चाकू के साथ युवक गिरफ्तार:  भूतेश्वर फाटक के पास वारदात की फिराक में खड़ा था; पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा – Sagar News



आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं अपराधिक मामले।

सागर में मोतीनगर थाना पुलिस ने हथियार के साथ वारदात की योजना बना रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया है।

.

जानकारी के अनुसार मोतीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भूतेश्वर फाटक अंडरब्रिज के पास एक काली टी-शर्ट पहने युवक संदिग्ध हालत में खड़ा है और उसके पास अवैध हथियार है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर भेजी गई।

पुलिस को देख भागा आरोपी पुलिस टीम के पहुंचते ही आरोपी भागने लगा। हालांकि, पुलिस जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान साहब अहिरवार(20) पिता परशुराम अहिरवार, निवासी बड़ा करीला संत रविदास वार्ड सागर के रूप में की।

आपराधिक रिकॉर्ड वाला है आरोपी मोतीनगर टीआई जसवंत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही उसके खिलाफ दर्ज अन्य मामलों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।



Source link