सिंगरौली के माडा 12 इंच बारिश: कई घरों और दुकानों में घुसा पानी; शिव पहाड़ी इलाके में आवागमन बंद – Singrauli News

सिंगरौली के माडा 12 इंच बारिश:  कई घरों और दुकानों में घुसा पानी; शिव पहाड़ी इलाके में आवागमन बंद – Singrauli News


शिव पहाड़ी क्षेत्र के पुल पर बहता बारिश का पानी।

सिंगरौली जिले में गुरुवार की देर रात से जारी भारी बारिश शुक्रवार सुबह भी जारी है। सबसे अधिक प्रभावित माडा इलाके में रात से लेकर सुबह 9 बजे तक लगभग 300 मिलीमीटर (12 इंच) बारिश हुई है।

.

निचली बस्तियों में पानी भर गया है। माडा के छतौली गांव, बहरी कला गांव और सासन इलाके के शिव पहाड़ी क्षेत्र में जल भराव की स्थिति बन गई है। माडा इलाके के जनपद सदस्य रणधीर सिंह ने बताया है कि उनके क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक घरों में पानी घुस गया है।

दुकान में भरे पानी को निकालते व्यापारी।

बहेरी गांव में प्रमोद यादव के मकान में जल भराव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी के माध्यम से जल निकासी की व्यवस्था की गई। पानी शिव पहाड़ी इलाके को बैढ़न जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले पुल पर पानी बह रहा है, जिससे सुबह से ही आवागमन बंद है। माडा बाजार इलाके की दुकानों में पानी भर गया है, जिससे व्यापारी परेशान हैं।

बारिश के चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा है।

बारिश के चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा है।

बारिश के कारण बचाव कार्य में कठिनाई

माडा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने को बताया कि पुलिस और प्रशासन रात से ही मौके पर है और जल निकासी की व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी इलाके में बारिश जारी है, जिससे कार्य में कठिनाई हो रही है। लेकिन प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है कि कोई जनहानि न हो और आम लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े।

शिव पहाड़ी के पुल से बहता बारिश का पानी।

शिव पहाड़ी के पुल से बहता बारिश का पानी।



Source link