दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
सिवनी जिले के ग्राम पंचायत सेटेवानी के कोदाझिर गांव में करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई। दरअसल, युवक खेत में लगी फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए बिछाए गए करंट के तार की चपेट में आ गए। बारिश की वजह से उन्हें तार नजर नहीं आया और ये हादसा हो
.
कुरई थाना प्रभारी कृपाल सिंह तेकाम ने बताया कि कोदाझिर निवासी अशोक भलावी (35) और मनोज पन्द्रे (36) ने अपने खेत में फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए तार लगाकर उसमें बिजली करंट प्रवाहित किया था।
पहले युवक को बचाने में दूसरा करंट की चपेट में आया
गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात बारिश के दौरान दोनों युवक अपने खेत की ओर गए थे। बारिश के कारण उन्हें बिजली के तार दिखाई नहीं दिए। इस दौरान एक युवक करंट की चपेट में आ गया।
अपने साथी को करंट की चपेट में देख दूसरा युवक उसे बचाने पहुंचा। लेकिन बारिश के कारण भूमि भी गीली होने से वह भी करंट की चपेट में आ गया। इस घटना में अशोक और मनोज दोनों की ही मौत हो गई।
मामले की जांच कर रही है पुलिस
घटना की सूचना परिजनों द्वारा थाने में दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर पंचनामा बनाया। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामले को विवेचना में ले लिया है।