सीएमएचओ के बाबू और नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य निलंबित: देवास में छात्राओं ने सफाई, भोजन-पानी सही न होने की शिकायत की थी – Dewas News

सीएमएचओ के बाबू और नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य निलंबित:  देवास में छात्राओं ने सफाई, भोजन-पानी सही न होने की शिकायत की थी – Dewas News



देवास जिला अस्पताल परिसर स्थित शासकीय नर्सिंग कॉलेज और छात्रावास में लापरवाही, अनियमितता और अव्यवस्थाओं की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य निहारिका श्रीवास्तव और सीएमएचओ कार्यालय में प

.

यह कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा द्वारा दो दिन पहले किए गए निरीक्षण और कलेक्टर ऋतुराज सिंह द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य द्वारा की गई है।

छात्राओं की शिकायतों पर भड़की नाराजगी पिछले कई दिनों से नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा कॉलेज और हॉस्टल में गंभीर अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायतें की जा रही थीं। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने छात्राओं के साथ मिलकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया और प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए 24 घंटे में व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की।

छात्राओं ने आरोप लगाए कि अगर वे देर से कॉलेज पहुंचती हैं तो फाइन लगाया जाता है, हॉस्टल और कॉलेज में भोजन और पानी की व्यवस्था बदहाल है, साफ-सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं।

प्रशासन ने ली शिकायतों को गंभीरता से प्रदर्शन के बाद जब सिटी मजिस्ट्रेट ने कॉलेज का निरीक्षण किया, तो कई अनियमितताएं और लापरवाहियां सामने आईं। इस पर कलेक्टर ने क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य को प्रतिवेदन भेजकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की अनुशंसा की थी।

अब दोनों जिम्मेदार अधिकारियों के निलंबन आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रशासन ने साफ किया है कि छात्राओं की सुरक्षा, शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जांच जारी है और आगे भी दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link