Last Updated:
Fight After Watching Saiyaara: सैयारा फिल्म को लेकर लोगों, खासकर युवाओं में क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सैयारा फिल्म देखने के बाद दो लड़के गर्लफ्रेंड को लेकर आपस में ही भिड़ …और पढ़ें
दरअसल, पूरा मामला ग्वालियर के डीबी मॉल स्थित सिनेमाघर का बताया जा रहा है. यहां सैयारा मूवी देखने के बाद दो युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई. सिनेमा हॉल में मचे बवाल को देख आस पास के लोगों ने भी इस पूरी घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. बताया जा रहा है कि जब ‘सैयारा’ फिल्म देखने के बाद दो युवक अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बाहर निकले. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई.
वीडियो बनाने वालों का कहना है कि, विवाद की शुरुआत हल्की बहस से हुई थी. लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि दोनों युवकों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसों की बरसात कर दी. मौके पर मौजूद मॉल के सुरक्षा गार्डों ने बीच-बचाव की कोशिश की. हालांकि तब तक यह पूरी घटना मॉल में मौजूद अन्य लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
जानकारी के अनुसार यह मामला पड़ाव थाना क्षेत्र का है. वहीं, घटना जहां हुई है वह सिनेमा हॉल रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक बड़े मॉल में है. फिलहाल मारपीट में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. इस घटना से मॉल में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में बाहर निकलने लगे. न्यूज़18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.
पुलिस को नहीं मिली खबर
मामले के बारे में जानकारी देते हुए सीएसपी रॉबिन जैन बताया कि एक वीडियो सामने आया है. इसमें दो युवक एक मॉल के अंदर लड़ते दिख रहे हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो कब का है. फिलहाल हम चौकी पर जो इंचार्ज है उनसे पूछेंगे. यह पता करेंगे की वीडियो कब का है। इसके बाद ही आगे कोई कार्रवाई की जाएगी.