हमीदिया का नाम बदलने पर सियासत तेज! BJP बोली ‘देशद्रोही’,कांग्रेस ने दिया जवाब

हमीदिया का नाम बदलने पर सियासत तेज! BJP बोली ‘देशद्रोही’,कांग्रेस ने दिया जवाब


Last Updated:

Hamidia College School Rename Controversy: भोपाल में हमीदिया कॉलेज और स्कूल का नाम बदलने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में तीखी सियासी जंग छिड़ गई है. नगर निगम की बैठक में नवाब हमीदुल्ला खां को ‘देशद्रोही’ बताए जा…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • हमीदिया कॉलेज और स्कूल का नाम बदलने पर सियासत
  • बीजेपी और कांग्रेस में तीखी सियासी जंग
  • बैठक में नवाब हमीदुल्ला खां को ‘देशद्रोही’ बताया
Bhopal News: भोपाल में नवाबी दौर के हमीदिया कॉलेज और हमीदिया स्कूल के नाम बदलने को लेकर जंग जारी है. बीजेपी शासित भोपाल नगर निगम में तीखी तकरार के बीच दोनों इमारतों का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित हो गया. इस दौरान बीजेपी पार्षद ने भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्ला खां को देशद्रोही भी कहा. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि नवाब ने उस वक्त महात्मा गांधी को सरकारी मेहमान बनाया, मगर नाथूराम गोडसे को नहीं… यही बीजेपी की तकलीफ है.

भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस पार्षदों के बीच तीखी तकरार चली. बीजेपी पार्षद की तरफ से नवाब हमीदुल्ला खां को देशद्रोही बताते हुए हमीदिया कॉलेज और स्कूल का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा गया. कांग्रेस पार्षदों ने इस भाषा पर नाराजगी जाहिर की. खूब शोर हुआ, लेकिन बहुमत की जीत हुई. नगर निगम ने नाम बदलने का प्रस्ताव पारित कर दिया. अब ये भोपाल का बड़ा सियासी मुद्दा बन चुका है.

इसलिए भारतीय जनता पार्टी को तकलीफ…
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा- असल में 1929 में जब देश में 536 रियासतें होती थी राजा और नवाबों की, तब किसी राजा या नवाब ने महात्मा गांधी को सरकारी मेहमान बनाकर बुलाया नहीं, लेकिन नवाब हमीदुल्ला खां ने तीन दिन तक महात्मा गांधी को सरकारी मेहमान बनाया था. क्योंकि गोडसे को नहीं बुलाया, इसलिये भारतीय जनता पार्टी को तकलीफ़ है.

राजा भोज तक पहुंची बहस
नवाब से चलते चलते ये कहानी राजा भोज तक पहुंच चुकी है. नाम बदलने की सियासत पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भोपाल की कोई भी संपत्ति नवाबों की नहीं है. भोपाल की सारी संपत्ति राजा भोज की है.
उन्होंने कहा कि नवाब नहीं भोपाल की बसाहट औऱ ताल सब कुछ राजा भोज ने बनवाए थे. सही कहा जाये तो बीजेपी शासित नगर निगम ने अपनी ही पार्टी की सरकार के गले में घंटी बांध दी है. अगर हमीदिया कॉलेज औऱ स्कूल के नाम बदलने के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने जल्दी मंजूरी नहीं दी तो नाम की सियासत को झुनझुना जल्दी फिर बजेगा.

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

हमीदिया का नाम बदलने पर सियासत तेज! BJP बोली ‘देशद्रोही’,कांग्रेस ने दिया जवाब



Source link