हरियाली अमावस्या : कीचड़ और गंदगी के बीच लोगों ने किया नर्मदा स्नान – Sehore News

हरियाली अमावस्या : कीचड़ और गंदगी के बीच लोगों ने किया नर्मदा स्नान – Sehore News



हरियाली अमावस्या पर गुरुवार को हजारों श्रद्धालु नर्मदा तट नीलकंठ पहुंचे। लगातार बारिश और बरगी बांध के गेट खुलने से नर्मदा का जलस्तर अचानक बढ़ गया। पानी उतरने के बाद घाटों पर कीचड़ जमा रह गया। सफाई नहीं होने से हालात और बिगड़ गए। श्रद्धालुओं को कीचड़

.

सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों को हुई। घाटों पर फिसलन के कारण कई श्रद्धालु गिरकर घायल हो गए।

उन्हें दूसरों ने सहारा देकर स्नान कराया। बरसात में नीलकंठ घाट पर हर साल यही स्थिति बनती है। पंचायत की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जाता। इस बार प्रशासन ने भी हरियाली अमावस्या पर कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए। गुरुवार सुबह से ही नीलकंठ, छीपानेर, मंडी, सीलकंठ, छिदगांव कांछी सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। दोपहर 2 बजे तक भीड़ बनी रही। शिवालयों में भोलेनाथ का नर्मदा जल से अभिषेक किया।अभी दो महीने की बरसात बाकी है। ऐसे में नर्मदा घाटों पर बाढ़ और कीचड़ की समस्या बनी रहेगी। पंचायतों को चाहिए कि पानी उतरने के बाद घाटों की सफाई करें। नहीं तो अमावस्या और त्योहारों पर श्रद्धालुओं को इसी तरह की परेशानी झेलनी पड़ेगी।



Source link