हर ड्रग डीलर बीजेपी से जुड़ा होता है… भोपाल हाई-प्रोफाइल ड्रग केस में सियासत तेज, अरुण यादव के बयान से बवाल

हर ड्रग डीलर बीजेपी से जुड़ा होता है… भोपाल हाई-प्रोफाइल ड्रग केस में सियासत तेज, अरुण यादव के बयान से बवाल


Last Updated:

Bhopal Drug Case: भोपाल ड्रग केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब पूर्व मंत्री अरुण यादव ने बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जानिए आखिर क्या है केस…

यासीन अहमद विश्वास सारंग सहित कई भाजपा नेताओं का करीबी है.

हाइलाइट्स

  • पूर्व मंत्री अरुण यादव का गंभीर आरोप.
  • पोस्ट किया- हर ड्रग डीलर भाजपा नेताओं से जरूर जुड़ा होता है.
  • दो फोटो भी शेयर किए.

भोपाल. भोपाल का ड्रग रैकेट हर दिन नए-नए खुलासों से और गहराता जा रहा है. अब ये मामला सिर्फ पुलिस और क्राइम तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सियासी गलियारों में भी हलचल मचा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने इस पूरे मसले में बीजेपी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तंज कसते हुए लिखा– हर भाजपा नेता ड्रग से जुड़ा नहीं होता, लेकिन हर ड्रग डीलर भाजपा नेताओं से जरूर जुड़ा होता है.

अरुण यादव ने दो फोटो भी शेयर की. उन्होंने लिखाकरोड़ों की एमडी ड्रग मामले में गिरफ्तार हरीश आंजना, जो जगदीश देवड़ा का करीबी था. यासीन अहमद जिसे ड्रग और ब्लैकमेलिंग में पकड़ा गया वो विश्वास सारंग सहित कई भाजपा नेताओं का करीबी है.

दुबई में आलीशान जिंदगी जी रहा था आरोपी शावर
ड्रग्स मामले में आरोपी शावर के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है कि वह ड्रग्स की कमाई से दुबई में आलीशान जिंदगी जी रहा था. दो फ्लैट खरीद चुका है, और सोशल मीडिया पर लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाता है. वह कुछ दिन पहले ही भारत लौटा था.

2 अगस्त को होने वाली थी भोपाल में बड़ी पार्टी
इतना ही नहीं, 2 अगस्त को भोपाल में एक बड़ी पार्टी होने वाली थी, जिसे यासीन अहमद खुद ऑर्गनाइज़ कर रहा था. बताया गया है कि वह वीडियो जॉकी की आड़ में ड्रग्स सप्लाई करता था. क्लब और बार्स में VIP पार्टियों के जरिए कोकीन, एमडी और चरस जैसे नशे खुलेआम सप्लाई किए जा रहे थे. हाई-प्रोफाइल लड़कियों को पहले फ्री में ड्रग्स देकर फिर हनी ट्रैप में फंसाया जाता था.

चाचा-भतीजे की जोड़ी निकली असली मास्टरमाइंड
जांच में सामने आया कि इन पेडलरों के पीछे असली खेल किसी और का है. पूछताछ के बाद पुलिस को चाचा-भतीजे यानी यासीन और शावर के नाम मिले. इसके बाद फिल्मी स्टाइल में जाल बिछाकर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा. पुलिस को उनके पास से जो गाड़ी मिली, उस पर विधानसभा का पास और ‘प्रेस’ लिखा हुआ था.

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

हर ड्रग डीलर बीजेपी से जुड़ा होता है… पूर्व मंत्री अरुण यादव के बयान से बवाल



Source link