Last Updated:
MP Road Crisis : राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ तहसील के कहारपूरा गांव के लोगों ने 10 साल से अधूरी पड़ी सड़क के विरोध में अनूठा प्रदर्शन किया. ग्रामीण खुद 2015 में किए गए शिलान्यास का पत्थर उठाकर कलेक्ट्रेट परिसर में…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 10 साल पहले जोर-शोर से हुआ था शिलान्यास.
- गांव में 2015 में लगा था शिलान्यास का पत्थर.
- प्रशासन 10 दिन में सड़क बनाएं, हम धरना देंगे.
गांव के निवासी धन्नालाल कुशवाह ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से सड़क निर्माण की सिर्फ बातें हो रही हैं. पत्थर तो गाड़ दिया गया, लेकिन सड़क अब तक सिर्फ फाइलों में है. बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते, बीमारों को अस्पताल ले जाना मुश्किल होता है और किसान फसल बाजार नहीं ले जा पाते. ग्राम की पिंकी कुशवाह का कहना है कि बरसात में कीचड़ और गर्मियों में उड़ती धूल ने गांववासियों का जीना दूभर कर दिया है. गांव से नेशनल हाईवे तक का 2.5 किलोमीटर रास्ता जानलेवा गड्ढों से भरा है.
गांव की महिलाओं ने प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेताया है कि अगर अब भी सड़क नहीं बनी, तो वे सभी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगी और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. यह पूरा विरोध सिर्फ सड़क के लिए नहीं, बल्कि उस व्यवस्था के खिलाफ भी है जो शिलान्यास तो करती है, लेकिन क्रियान्वयन की जिम्मेदारी से बचती है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें