15 KM पैदल चलकर इंदौर पहुंचे एकलव्य स्कूल के छात्र: प्रिंसिपल के खिलाफ एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल के स्टूडेंट्स ने खोला मोर्चा – Indore News

15 KM पैदल चलकर इंदौर पहुंचे एकलव्य स्कूल के छात्र:  प्रिंसिपल के खिलाफ एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल के स्टूडेंट्स ने खोला मोर्चा – Indore News



इंदौर जिले के महू स्थित एकलव्य मॉडल रेसीडेंशियल स्कूल के 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल निकिता मेहरा पर जातिगत भेदभाव, सुविधाएं नहीं देने और टॉयलेट साफ कराने के आरोप लगाए हैं। स्टूडेंट्स ने हॉस्टल में फैली अव्यवस्थाओं की शिकायत की है।

.

शुक्रवार को ये सभी छात्र महू से इंदौर तक 15 किमी पैदल कलेक्टोरेट पहुंचे और ज्ञापन दिया। छात्रों ने एडीएम गौरव बैनल को बताया कि प्रिंसिपल जातिगत भेदभाव करते हैं। हर काम के लिए दबाव बनाया जाता है। उनका और स्कूल में तैनात स्टाफ भी प्रताड़ित करता है।

छात्र प्रियांशु और शुभम का कहना है कि हॉस्टल से बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराया है लेकिन उसका उपयोग प्रिंसिपल निजी कामों में करते हैं।

इधर, छात्रों की शिकायत के बाद तत्काल प्रिंसिपल मेहरा को भी कलेक्टोरेट बुलाया गया। प्रिंसिपल निकिता मेहरा ने बच्चों के आरोपों को नकारते हुए कहा कि बच्चों को कुछ लोगों द्वारा बरगलाया जा रहा है। जिस वजह से वे कलेक्टर कार्यालय तक आए हैं।

इधरख् एडीएम गौरव बैनल ने बताया कि छात्रों की शिकायत के बाद हॉस्टल और स्कूल में जांच के निर्देश दिए हैं।



Source link