Double Century in Under-19 ODI: भारत के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी का एक बड़ा सपना शुक्रवार (25 जुलाई) को टूट गया. वह अब अंडर-19 वनडे (यूथ वनडे) में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी नहीं बन पाएंगे. उनका यह सपना साउथ अफ्रीका के एक अनजान खिलाड़ी ने तोड़ दिया. वैभव ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि वह यूथ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनना चाहते हैं. उनसे पहले अफ्रीकी खिलाड़ी रिच वैन शॉकविक ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया.
रनों की कर दी बारिश
जोरिच वैन शॉकविक यूथ वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. यह उपलब्धि उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के दौरान हासिल की. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बैटिंग का नमूना दिखाया. उन्होंने 153 गेंदों में ही 215 रन ठोक दिए. उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और छह छक्के लगाए. उनके दोहरे शतक की मदद से साउथ अफ्रीका ने 385 रन का पहाड़ स्कोर बना दिया. यह यूथ वनडे में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है.
वैभव ने देखा था सपना
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में दोहरा शतक लगाया था. उस मैच को देखने वैभव सूर्यवंशी और अंडर-19 टीम के अन्य खिलाड़ी भी पहुंचे थे. शुभमन के दोहरे शतक से वैभव काफी प्रेरित हो गए थे और उन्होंने यूथ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनने का लक्ष्य रखा था. उनके सपने को जोरिच वैन ने तोड़ दिया. उन्होंने चुपचाप अपना काम पूरा कर दिया.
ये भी पढ़ें: भारत का नंबर-1 ‘दुश्मन’…रन मशीन जो रूट ने ठोका शतक, स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड ध्वस्त
लगातार दूसरी बड़ी पारी
यह जोरिच वैन शॉकविक की सिर्फ तीन दिनों में दूसरी बड़ी पारी थी. इससे पहले उन्होंने बेनोनी में बांग्लादेश अंडर-19 के खिलाफ नाबाद 164 रन बनाए थे. उस मैच में भी शॉकविक दोहरा शतक बनाने की राह पर दिख रहे थे, लेकिन खराब रोशनी ने उनका दिल तोड़ दिया था. साउथ अफ्रीका ने डकवर्थ-लुईस पद्धति से 14 रनों से जीत हासिल कर ली थी.
वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा
वैन शॉकविक से पहले यूथ वनडे में एक साउथ अफ्रीकी द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर जैक्स रूडोल्फ का था. उन्होंने जनवरी 2000 में नेपाल के खिलाफ नाबाद 156 रन बनाए थे. ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो वैन शॉकविक ने यूथ वनडे में पिछला सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी तोड़ा. यह श्रीलंका के हसिथा बोयागोडा के नाम था. उन्होंने 2018 में केन्या के खिलाफ 191 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: टेस्ट में सबसे बड़ा रिकॉर्ड…जो रूट ने रिकी पोंटिंग को भी पछाड़ा, अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे
FAQ:
1. वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में कितने रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला?
उत्तर- राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था.
2. वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 सीजन में कितने रन बनाए?
उत्तर- वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मैचों में 36 की औसत से 252 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.56 का रहा है.
3. वैभव सूर्यवंशी ने पहला आईपीएल शतक किसके खिलाफ लगाया?
उत्तर- वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में अपना पहला शतक गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगाया था. उन्होंने 28 अप्रैल 2025 को 38 गेंद पर 101 रन बनाए थे.