विधायक कुलवंत सिंह ने पीसीएस सचिव पद से इस्तीफा दिया।
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पद से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला निजी कारणों से लिया गया है। अब यह पद खाली हो गया है और नए चुनाव कराए जाएंगे।
.
सूत्रों के मुताबिक, कुलवंत सिंह विधायक होने के कारण इस पद को पूरा समय नहीं दे पा रहे थे। इसलिए उन्होंने इस्तीफा देना बेहतर समझा। बता दें कि उन्हें 12 तारीख को बिना विरोध के सचिव चुना गया था।
सभी अहम पदों पर जीते थे आप नेता
यह चुनाव 12 जुलाई को संपन्न हुए थे। इसमें आम आदमी पार्टी के नेता अमरजीत सिंह मेहता लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए। वहीं, विधायक कुलवंत सिंह को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके अलावा, आप के जनरल सेक्रेटरी दीपक बाली को उपाध्यक्ष (वाइस प्रेसिडेंट), सिद्धार्थ शर्मा को संयुक्त सचिव (जॉइंट सेक्रेटरी) और पंजाब स्टेट प्लानिंग बोर्ड के वाइस चेयरमैन सुनील गुप्ता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
IPL मैचों में अहम जिम्मेदारी निभाई
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की अपनी पहचान है। संस्था के दो बड़े स्टेडियम है, एक मोहाली फेज-दस में है, जबकि दूसरा आईपीएल मैच में है। पहले मोहाली स्टेडियम में मैच होते थे। यहां पर कई इंटरनेशन मैच हुए थे। जबकि
आईपीएल मैच से पीसीए के नए मुल्लांपुर स्टेडियम को पहचान मिली है।
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कार्रवाई के रूप में जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, तब भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनातनी बढ़ गई थी। इसकी वजह से देश में जारी IPL टूर्नामेंट को भी स्थगित करना पड़ा।
इसके बाद जब सीजफायर हुआ तो IPL के बचे मैच भी करवाए गए। इसके लिए कुछ मैचों का वेन्यू बदला गया, जिससे क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले की मेजबानी मुल्लांपुर स्टेडियम को दी गई। ये मुकाबले 29 और 30 मई को खेले गए। ये मुकाबले पहले हैदराबाद में होने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण इन्हें मुल्लांपुर में शिफ्ट किया गया। हालांकि, मौसम यहां भी खराब था, लेकिन बिना रुकावट मैच पूरे हो गए। वहीं, अब