Ricky Ponting: महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने मैनचेस्टर में जारी भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की गलतियों का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि बुमराह ने गलत छोर से गेंदबाजी की. सिर्फ इतना ही नहीं, पोंटिंग का मानना है कि इस मैच में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को नई गेंद सौंपना सही फैसला नहीं था. दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने मुकाबले में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए. भारत के पहली पारी में बनाए 358 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 133 रन से पीछे है. भारतीय गेंदबाज दूसरे दिन पूरी तरह बेअसर नजर आए.
बुमराह ने गलत छोर से की बॉलिंग – पोंटिंग
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह के गलत एंड से बॉलिंग करने की कही, जिससे भारत को काफी नुकसान हुआ. बता दें कि जसप्रीत बुमराह दूसरे दिन एक भी विकेट नहीं चटका सके. पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मुझे लगता है कि अभी भी देखकर लगता है कि बुमराह गलत छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं. सभी विकेट, ज्यादातर विकेट, स्टैथम छोर से गिरे हैं और उन्होंने ज्यादातर एंडरसन छोर से गेंदबाजी करके अपना काम किया है.’ पोंटिंग ने आगे कहा, ‘तो वे इस मामले में कमजोर रहे और मुझे लगता है कि सामरिक रूप से भी वे थोड़े कमजोर रहे हैं.’