भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन भारत अपनी पहली पारी में 358 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। इंग्लैंड के ओपनर्स ने बेहद मजबूत शुरुआत की और सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। जैक क्रॉली ने 84 और बेन डकेट ने 94 रन बनाए। जो रूट और ओली पोप नॉटआउट लौटे। दोनों मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी आगे बढ़ाएंगे। तीसरे दिन का खेल दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। भारत 358 रन पर ऑलआउट
मुकाबले के दूसरे दिन भारत ने 264/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 94 रन बनाने में आखिरी 6 विकेट गंवा दिए। ऋषभ पंत चोटिल होने के बावजूद बैटिंग करने उतरे। उन्होंने 54 रन बनाए। उनके अलावा शार्दूल ठाकुर ने 41, वॉशिंगटन सुंदर ने 27 और रवींद्र जडेजा ने 20 रन बनाकर भारत का स्कोर 358 तक पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर को 3 विकेट मिले। उन्होंने मुकाबले के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को पवेलियन भेजा। क्रिस वोक्स और लियम डॉसन ने 1-1 विकेट लिया। इंग्लैंड ने मजबूत शुरुआत की
दूसरे दिन के दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने अपनी पारी शुरू कर दी। ओपनर्स बेन डकेट और जैक क्रॉली ने 77 रन बनाए और दूसरा सेशन खत्म हो गया। तीसरे सेशन में दोनों ने अपनी-अपनी फिफ्टी लगाई। क्रॉली 84 रन बनाकर आउट हुए और उनकी डकेट के साथ 166 रन की पार्टनरशिप टूटी। बेन डकेट भी 94 रन बनाकर आउट हो गए। जो रूट 11 और ओली पोप 20 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दोनों इसी स्कोर से आज अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे। इंग्लैंड ने 225 रन बना लिए। टीम फिलहाल 133 रन पीछे है। पढ़ें पूरी खबर… पहले दिन यशस्वी और सुदर्शन ने फिफ्टी लगाई
ओल्ड ट्रैफर्ड में बुधवार को इंग्लैंड ने बॉलिंग चुनी। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल ने 58 और साई सुदर्शन ने 61 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और शार्दूल ठाकुर 19-19 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। पढ़ें पूरी खबर… दोनों टीमें भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज। इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स।
Source link
IND vs ENG मैनचेस्टर टेस्ट:इंग्लिश ओपनर्स ने सेंचुरी पार्टनरशिप की, भारत 358 रन पर ऑलआउट; यशस्वी, सुदर्शन और पंत की फिफ्टी
