Milk Boiling Tips: उबालते वक्त बर्तन से नहीं गिरेगा दूध, लकड़ी का ‘चमचा’ और मक्खन काम कर देगा आसान, जानें कैसे

Milk Boiling Tips: उबालते वक्त बर्तन से नहीं गिरेगा दूध, लकड़ी का ‘चमचा’ और मक्खन काम कर देगा आसान, जानें कैसे


Last Updated:

Milk Boiling Tips: दूध उबालते समय फैलने से रोकने के लिए लकड़ी का स्पैटुला, बटर या डबल बॉयलर मैथड का उपयोग करें. स्टील स्पैटुला से बचें क्योंकि वह गरम हो जाता है. ये तरीका घरों में महिलाएं खूब इस्तेमाल कर रही हैं…

किचन में काम करने के दौरान ऐसा होता है कि गृहिणी दूध उबालने के लिए रखती हैं, लेकिन वह उबाल मारते हुए बर्तन से बाहर निकल जाता है. ऐसे में दूध न सिर्फ गैस स्टोव पर फैलता है, बल्कि किचन के फ्लोर को भी गंदा कर देता है.

Home Tips

इस गंदगी को साफ करने में भी पसीने छूट जाते हैं. आइए आपको ऐसे तरीके बताते हैं, जिनकी मदद से आपको भविष्य में कभी इस तरह की दिक्कत नहीं होगी.

Home

क्या आपको पता है कि लकड़ी का स्पैटुला भी उबलते वक्त दूध को फैलने से रोकता है? आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह ट्रिक काफी कारगर है और लगभग हर बार काम आती है.

Home Tips

जब भी आप दूध उबालने जाएं तो बर्तन के ऊपर लकड़ी का स्पैटुला रख दें. ये भाप की टॉप लेयर को तोड़ देता है और दूध बाहर नहीं फैलता. गौर करने वाली बात ये कि कभी स्टील का स्पैटुला इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि वह गरम हो जाता है, जिसे पकड़ने में दिक्कत हो सकती है.

Home Tips

उबलते हुए दूध को बर्तन से बाहर फैलने से बचाना चाहती हैं तो आप मक्खन यानी बटर भी इस्तेमाल कर सकती हैं. जब भी आप दूध उबालने जाएं, उससे पहले बर्तन के किनारों पर बटर लगा दें.

Home Tips

इससे बर्तन के किनारे चिकने हो जाएंगे और दूध बाहर निकलकर नहीं फैलेगा. अगर आपके पास मक्खन नहीं है तो आप तेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन इससे दूध में तेल की स्मेल आने का डर रहता है.

Chhatarpur

आमतौर पर डबल बॉयलर मैथड को चॉकलेट पिघलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इससे दूध को भी उबाला जा सकता है. इसके लिए आप एक बड़ा बर्तन ले लीजिए और उसमें एक चौथाई पानी भर लीजिए. अब इस पानी को धीमी आंच पर गरम होने के लिए रख दीजिए. जब पानी उबलने लगे, तब उसके ऊपर दूध वाला बर्तन रख दीजिए. इस तरीके से दूध उबलने में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन दूध कभी भी बाहर नहीं फैलेगा.

homelifestyle

उबालते वक्त बर्तन से नहीं गिरेगा दूध, लकड़ी का ‘चमचा’ और मक्खन काम कर देगा आसान



Source link