MP के इस गांव में बहती है दूध की नदियां, हर घर में गाय-भैंस…पर बेच नहीं सकते दूध, वजह जान रह जाएंगे दंग

MP के इस गांव में बहती है दूध की नदियां, हर घर में गाय-भैंस…पर बेच नहीं सकते दूध, वजह जान रह जाएंगे दंग


Last Updated:

Unique Village of MP: इस गांव में गाय-भैंस का दूध तो खूब होता है, लेकिन उसे बेचा नहीं जाता. यह परंपरा सदियों से चली जा रही है. जानें सब…(रिपोर्ट: अनुज)

मध्य प्रदेश में भी कई ताने-बाने हैं तो कई अजीबोगरीब मान्यताएं प्रचलित हैं. ऐसी ही एक घटना सीहोर जिले के एक छोटे से गांव से सामने आई है. यहां की अनोखी मान्यता सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है.

इस गांव में गाय-भैंस का दूध तो खूब होता है, लेकिन उसे बेचा नहीं जाता. जो भी लेने आए उसे फ्री में ही दिया जाता है. यह परंपरा सदियों से चली जा रही है.

ajab gajab

अगर कोई दूध के पैसे लेता है तो उसका पशु बीमार हो जाता है या फिर भाग जाता है.यही वजह है कि गांव वाले भूलकर भी दूध के पैसे नहीं लेते.

ajab gajab

इसको लेकर ग्रामीण प्रवीण मेवाड़ा का कहना है कि उनके गांव बिशनखेड़ा में एक सिद्ध संत की गादी है, जिन्हें देवनारायण बाबा के नाम से जाना जाता है.

बाबा ही इस गांव की रक्षा कर रहे हैं, इसलिए यहां न कोई शराब पीता है न कोई मांस खाता है, न ही ऐसा करके कोई गांव के अंदर आ सकता है. दूध का उपयोग भी लोग अपने घरेलू काम और स्वास्थ्य के लिए ही करते हैं. उसका व्यापार नहीं कर सकते हैं.

एमएस मेवाड़ा के मुताबिक, जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव में मान्यता है के अनुसार, 800 की आबादी वाले इस गांव में हर घर में गाय-भैंस है. लेकिन, यहां का दूध किसी को भी बेच नहीं सकते हैं.

कुछ लोगों ने बीच में ऐसा करने का प्रयास किया था, तो उनके धन की हानि हो गई थी. माना जाता है कि इससे देव बाबा नाराज हो जाते हैं.

ajab gajab

गांव वालों के द्वारा दूध बेचा तो नहीं जाता, लेकिन किसी को जरूरत होती है तो फ्री में दे देते हैं. इससे उनकी गौ रक्षा और गौ सेवा भी प्रदर्शित होती है.

homeajab-gajab

MP का अनोखा गांव, हर घर में गाय-भैंस…पर बेच नहीं सकते दूध, जानें वजह



Source link