MP News Live Update: देवास में विवाहिता लापता, मामला लव जिहाद से जुड़ा, युवक पर अपहरण और नकदी चोरी का आरोप

MP News Live Update: देवास में विवाहिता लापता, मामला लव जिहाद से जुड़ा, युवक पर अपहरण और नकदी चोरी का आरोप


Live now

Last Updated:

MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

Dewas News: सतवास में एक विवाहिता महिला नीलम के लापता होने का मामला सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है. महिला के पति रूपसिंह ने पुलिस को बताया कि 22 जुलाई की रात वह एक जागरण में गया था. जब रात करीब 2 बजे घर लौटा तो उसकी पत्नी और पेटी में रखे ₹65,000 नकद गायब मिले. पति ने शक जताया कि उसकी पत्नी को एक युवक, जो मुस्लिम समुदाय का बताया जा रहा है, बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया.

इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने थाना सतवास में ज्ञापन सौंपा और इसे लव जिहाद का मामला बताया. संगठन के जिला अध्यक्ष रामविलास जाट ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो चक्काजाम जैसे आंदोलन किए जाएंगे. SI एसएस मंडलोई ने बताया, शुरुआत में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अब पति की नई शिकायत के आधार पर युवक पर अपहरण और नकदी चोरी की धाराओं में भी जांच की जा रही है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है.

Indore News: इंदौर-खंडवा रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद, कावड़ यात्रियों की सुरक्षा बढ़ी

इंदौर प्रशासन ने खंडवा रोड पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह कदम कावड़ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. बड़ी संख्या में ओंकारेश्वर से कावड़ यात्री उज्जैन की ओर पैदल यात्रा कर रहे हैं, जिनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है. पुलिस की ओर से वाहन चालकों को अनाउंसमेंट कर सावधानी बरतने की समझाइश दी जा रही है, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके. साथ ही, रात के समय कावड़ यात्रियों के बैग और सामग्री पर रिफ्लेक्टर टेप भी चिपकाए जा रहे हैं, जिससे उन्हें सड़क पर आसानी से देखा जा सके. प्रशासन का कहना है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है और कावड़ यात्रियों को सुरक्षित मंजिल तक पहुंचाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

homemadhya-pradesh

देवास में विवाहिता लापता, मामला लव जिहाद से जुड़ा, अपहरण और नकदी चोरी का आरोप



Source link