Last Updated:
Sagar Weather Update Today: मानसून का नया स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो जाने के बाद सागर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इसमें बीना में सबसे अधिक 6 घंटे में 6 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. तस्वीरों में देखें हालात…
सागर जिले में मौसम विभाग ने 26 जुलाई और 27 जुलाई को अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें 8 इंच से अधिक बारिश होने का अनुमान लगाया गया है बारिश होने के साथ आकाश के बिजली गिरने का अलर्ट है इसलिए लोगों से सावधान रहने की अपील की गई.

भारी बारिश होने की वजह से बीना में करीब एक दर्जन गांव टापू बन गए. वहीं बीना नगर की गालियां और बजा तालाब के जैसे नजर आने लगी कई जगहों पर घरों में भी पानी भरने से स्थिति गड़बड़ हो गई.

बीना रेलवे स्टेशन के तीनों प्लेटफॉर्म की पटरियां पानी में डूब गई. बीना-झांसी रेल मार्ग पर वाशिंग यार्ड के सामने पानी भर गया है. जल निकासी की सही व्यवस्था न होने से रेल पटरियों पर पानी जमा रहा.

ग्रामीण क्षेत्र में विल्धव, आगासौद, बिल्धई बुजुर्ग, पीपरखेड़ी, नौगांव, कंजिया और भानगढ़ समेत डेढ़ दर्जन गांवों में पानी भर गया है. भानगढ़, मुंगावली, खिमलासा, देहरी रोड और कुरवाई रोड पर जलभराव के कारण यातायात बंद है.

भारी बारिश होने की वजह से मोतीचूर नदी उफान पर आ गई और इसका पानी भी शहर में घुस आया जिससे कटरा मंदिर और आसपास के घरों तक पहुंच गया है. सिलार नदी के कारण पड़रिया का रास्ता तीन दिन से बंद है.

सागर मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक विवेक छलोत्रे ने बताया कि एक निम्न दाब क्षेत्र उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. इससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण मध्य समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है.

अगले 24 घंटों के दौरान इसके एक सुस्पष्ट निम्न दाब में परिवर्तित होने की संभावना है और अगले 48 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इसको लेकर ही 26, 27 व 28 को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जिले में 24.8 इंच औसत बारिश हो चुकी है, यानी औसत बारिश का 50 फीसदी कोटा सावन माह में ही पूरा हो गया है.