सतना से हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक बाइक की पिछली सीट पर उल्टा बैठा दिखाई दे रहा है. उसके हाथ में सिगरेट है, आंखों पर काला चश्मा और वह सड़क पर चलते हुए स्टाइल में धुएं के छल्ले उड़ाता नजर आ रहा है. इस दौरान बाइक चला रहा उसका साथी तेज रफ्तार से बाइक दौड़ा रहा है. यह वीडियो सतना शहर के सर्किट हाउस के पास का बताया जा रहा है. पुलिस ने भी इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और स्टंट करने वाले युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की तैयारी की है.