अचानक इतने कमजोर कैसे हो गए जसप्रीत बुमराह, दुनिया को पता चल गई सबसे बड़ी कमजोरी

अचानक इतने कमजोर कैसे हो गए जसप्रीत बुमराह, दुनिया को पता चल गई सबसे बड़ी कमजोरी


Last Updated:

Jasprit Bumrah IND vs ENG Manchester Test: अकेले अपने दम पर मैच जिताने की ताकत रखने वाले जसप्रीत बुमराह के बारे में जॉनाथन ट्रॉट का कहना है कि अगर उन्हें दूसरे एंड से सपोर्ट नहीं मिलता तो वह भी थोड़े कमजोर हो ज…और पढ़ें

जसप्रीत बुमराह

हाइलाइट्स

  • अचानक बुमराह की धार क्यों पड़ने लगी कुंद
  • मैनचेस्टर टेस्ट में विकेट के लिए तरसे जसप्रीत
  • जॉनाथन ट्रॉट बोले- दूसरे छोर से नहीं मिल रहा सपोर्ट
मैनचेस्टर: पांच मैच की श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ रही भारतीय टीम चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड से 186 रन पीछे है. जसप्रीत बुमराह को अभी तक इस मैच में सफलता हासिल करने के लिए जूझना पड़ा है. अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने बुमराह की बड़ी कमजोरी का खुलासा किया है.

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट का मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरे छोर से मदद मिलने पर ज्यादा सफल रहते हैं. अगर उनका जोड़ीदार विकेट नहीं निकाल पाता तो जसप्रीत भी बेरंग हो जाते हैं. जियोहॉटस्टार के विशेषज्ञ ट्रॉट ने कहा:

बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की और उनके इकोनॉमी रेट से भी इसका पता चलता है. बस किस्मत ने उनका थोड़ा साथ नहीं दिया. असल में मुद्दा दोनों छोर से दबाव बनाने का है. बुमराह को जब दूसरे छोर से सहयोग मिलता है तो वह काफी सफल रहते हैं और आज (शुक्रवार) ऐसा नहीं था. जब आप गेंदबाजी इकाई के रूप में थोड़ा कमजोर होते हैं तो दोनों छोर से दबाव बनाना महत्वपूर्ण हो जाता है.

ट्रॉट ने कहा, अंशुल कंबोज टेस्ट क्रिकेट की जरूरतों पर खरे नहीं उतर पाए. एक क्षेत्र जिसमें भारत सुधार कर सकता था, वह है उनका गेंदबाजी संयोजन. तेज गेंदबाजों ने लगभग 82 ओवर किए और केवल तीन विकेट लिए, जबकि स्पिन गेंदबाजों ने सिर्फ 52 ओवर में चार विकेट लिए. यह एक ऐसी चीज है, जिसकी उन्हें फिर से समीक्षा करनी होगी.

तीसरे दिन के खेल में बुमराह ने नई गेंद से सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की और फिर मैदान से बाहर चले गए, जिससे भारत की मुश्किलें और बढ़ गई. वह टी-सेशन से पहले गेंदबाजी के लिए लौटे, लेकिन अंपायरों ने उन्हें बताया कि वह जितने देर मैदान से बाहर रहे है उतना समय मैदान पर बिताने के बाद ही गेंदबाजी कर सकते हैं.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

अचानक इतने कमजोर कैसे हो गए बुमराह, दुनिया को पता चल गई सबसे बड़ी कमजोरी



Source link