.
जैथारी सर्कल में अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं की नाराजगी अब खुलकर सामने आ रही है। महिलाएं खुद मोर्चा संभाल रही हैं और बिना किसी डर के शराब पकड़कर नष्ट कर रही हैं। मंगलवार को ग्राम पंचायत छींद की कॉलोनी टपरा में महिलाओं ने एक युवक से शराब पकड़ी और नष्ट कर दी। महिलाओं का कहना है कि भास्कर की खबरों के बाद कुछ हद तक घरों में शराब बेचना बंद हुआ है, लेकिन अब शराब की आपूर्ति मोटरसाइकिल के जरिए हो रही है। ग्रामीण महिलाओं ने सवाल उठाया कि यह सिलसिला आखिर कब तक चलेगा?
महिलाओं का कहना है कि प्रतापगढ़ में सिलवानी थाना प्रभारी पूनम सविता ने सार्वजनिक मंच से भरोसा दिलाया था कि शराब की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद अब तक किसी भी सप्लायर पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते गांवों में खुलेआम शराब बिक रही है, जिससे युवा पीढ़ी बर्बादी की राह पर है। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगी।