अशोकनगर में बारिश से सोयाबीन और मक्का की फसलें खराब: कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन; किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग – Ashoknagar News

अशोकनगर में बारिश से सोयाबीन और मक्का की फसलें खराब:  कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन; किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग – Ashoknagar News


अशोकनगर में लगातार हो रही बारिश के कारण सोयाबीन और मक्का की फसलें खराब हो रही।

अशोकनगर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण खरीफ सीजन की सोयाबीन और मक्का की फसलें खराब हो रही हैं। जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। सातवीं विधायक हरी बाबू राय ने कहा-

.

शहरी क्षेत्रों में घटिया निर्माण हो रहा है। जगह-जगह सड़कें खराब पड़ी हैं। इसको लेकर वे नगर पालिका का घेराव करेंगे।

QuoteImage

सोयाबीन और मक्का की फसलें पूरी तरह नष्ट

ज्ञापन में कांग्रेस ने बारिश से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। पार्टी ने बताया कि जिले में सोयाबीन और मक्का की फसलें लगभग पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। कांग्रेस ने मांग की है कि प्रभावित क्षेत्रों का जल्द से जल्द सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।

ज्ञापन में कांग्रेस ने बारिश से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की।

ज्ञापन में कांग्रेस ने बारिश से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की।

खाद और यूरिया की कमी के कारण किसान परेशान

ज्ञापन में खाद और यूरिया की कमी का मुद्दा भी उठाया गया है। कांग्रेस का कहना है कि पिछले एक साल से जिले में खाद की किल्लत बनी हुई है। वर्तमान में भी खाद और यूरिया की उपलब्धता नहीं होने के कारण किसान परेशान हैं। पार्टी ने किसानों को पिछली फसल बीमा की राशि अब तक न मिलने की भी शिकायत की है। किसानों को उनकी बीमा राशि जल्द से जल्द देने की मांग की गई है।

आवारा पशुओं के लिए अभयारण्य बनाने की मांग

ज्ञापन में आवारा पशुओं की समस्या का भी जिक्र किया गया है। कांग्रेस ने बताया कि आवारा पशु खेतों में घुसकर फसलें बर्बाद कर देते हैं, जिससे किसान उन्हें सड़कों पर भगा देते हैं। इससे कई दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें लोगों की जान भी चली जाती है। पार्टी ने आवारा पशुओं के लिए अभयारण्य बनाने की मांग की है।

मांग शीघ्र पूरा नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो पार्टी को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।



Source link