आरोपी बोले-समझाने गए थे, नहीं माना तो उड़ा दिया भेजा: ग्वालियर में ठेकेदार की हत्या करने वाले गिरफ्तार; बीच सड़क सिर-आंख में दो गोली मारी – Gwalior News

आरोपी बोले-समझाने गए थे, नहीं माना तो उड़ा दिया भेजा:  ग्वालियर में ठेकेदार की हत्या करने वाले गिरफ्तार; बीच सड़क सिर-आंख में दो गोली मारी – Gwalior News


अस्पताल ले जाने से पहले ही ठेकेदार की मौत हो गई, जिसके बाद सबसे पहले गौरव को पकड़ा गया।

ग्वालियर में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या करने वाले चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है। सभी ठेकेदार के बेटे के दोस्त हैं। मुख्य आरोपी को शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था। बाकी आरोपियों को भी घेराबंदी कर पकड़

.

हमलवारों ने पुलिस को बताया कि हम तो ठेकेदार को समझाने गए थे, सोचा था मान जाएगा लेकिन वह अकड़ने लगा तो उड़ा दिया भेजा। पुलिस ने आरोपियों से कट्‌टा और पिस्टल बरामद की है।

अजय, अंकित और हिमेश काे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

घटना बहोड़ापुर के लक्ष्मीपुरम किशनबाग में गुरुवार रात 11:20 बजे की है। पुलिस लाइन में तैनात हवलदार राजवीर तोमर का भाई रामस्वरूप तोमर को आरोपी अंकित, गौरव, हिमेश शर्मा और अजय धाकड़ ने एक गली में बुलाया। यहां एक प्लॉट को लेकर उनमें विवाद हुआ।

इसके बाद गौरव ने रामस्वरूप के सिर में गोली मारी। इसके बाद अंकित ने फायर किया, गोली आंख पर लगी। रामस्वरूप की मौके पर ही मौत हो गई। चारों आरोपी भाग गए।

पहली गोली गौरव ने मारी थी आरोपियों ने बताया है कि वे तो रामस्वरूप को समझाने आए थे कि जिस प्रॉपर्टी पर उनकी नजर है, उसकी तरफ देखना भी नहीं। लेकिन रामस्वरूप अकड़कर बात कर रहा था और उन्हें धमका रहा था। इस पर गौरव तोमर आपा खो बैठा और उसने सीधे रामस्वरूप के सिर में गोली मार दी। दूसरी गोली अंकित ने मारी।

सबसे पहले आरोपी गौरव को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया।

सबसे पहले आरोपी गौरव को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया।

शंकरपुर के जंगल में मुठभेड़ में पकड़ा गया था गौरव हत्या की रात से ही पुलिस की चार टीम आरोपियों के पीछे लगी हुई थीं। शुक्रवार सुबह 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी गौरव तोमर गुप्तेश्वर और शंकरपुर पहाड़िया के बीच में जंगल में छुपा हुआ है। जिस पर तीन अलग-अलग रास्तों से पुलिस की टीम ने उसकी घेराबंदी की। लगभग 4.30 बजे बदमाश और पुलिस का आमना-सामना हो गया।

पुलिस टीम को देखते ही बदमाश गौरव तोमर ने फायरिंग कर दी। एक के बाद एक दो गोलियां चलाई गईं। एक पुलिस जवान के पास से गोली गुजरी है। इसके बाद पुलिस जवानों ने जवाबी कार्रवाई की तो पुलिस की एक गोली बदमाश गौरव तोमर के पैर में जा लगी है, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा।

पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।

शंकरपुर के जंगल में पुलिस और आरोपी गौरव में मुठभेड़ हुई थी।

शंकरपुर के जंगल में पुलिस और आरोपी गौरव में मुठभेड़ हुई थी।

आरोपियों पर बेटे को बिगाड़ने का आरोप

चारों आरोपी रामस्वरूप के बेटे निखिल के दोस्त हैं। रामस्वरूप आरोपी अंकित पर बेटे को बिगाड़ने का आरोप लगाता था। निखिल ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मीपुरम में अजय धाकड़ के घर के सामने एक प्लॉट है, जिस पर आधा मकान बना हुआ है। उसकी नीलामी बैंक ने 25 दिन पहले की थी। जिसे पिता रामस्वरूप ने खरीद लिया था। इसी को लेकर गौरव, अंकित, अजय और हिमेश पिता से रंजिश रखे हुए थे।

इस मामले में सीएसपी कृष्णपाल सिंह का कहना है कि अब चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।



Source link