इंग्लैंड के सबसे अमीर क्रिकेटर है स्टोक्स, जानिए कितनी है कप्तान की नेटवर्थ

इंग्लैंड के सबसे अमीर क्रिकेटर है  स्टोक्स, जानिए कितनी है कप्तान की नेटवर्थ


Last Updated:

इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप जिताने वाले बेन स्टोक्स कमाई के मामले में देश के सबसे अमीर क्रिकेटर है और भारत के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद उनकी कमाई में और तेजी के साथ उछाल आने की संभावना है. इंग्लैंड में स्टोक्…और पढ़ें

कप्तान बेन स्टोक्स हैं इंग्लैंड के सबसे अमीर क्रिकेटर, लग्जरी लाइफ जीने के हैं शौकीन
मैनचेस्टर. मशहूर लेखक और अभिनता सलमान खान के पिता जो क्रिकेट के बहुत बड़े फैन है उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब समय आपके साथ चलता है तो गेंद वहीं आ कर गिरती है जहां बैट चलता है. ये बात इन दिनों इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पर बिल्कुल फिट बैठती है. बतौर कप्तान छाए हुए है उनके गेंदबाजी ने सीरीज में बड़ा फर्क पैदा कर दिया है वहीं मैनचेस्टर में वो एक पारी में 5 विकेट और 100 बनाने का कारनामा भी कर चुके है यानि स्टोक्स दोनों हाथों में लड्डू लेकर घूम रहे है और हर कोई ये जानना चाहता है कि इतना बड़ा मैच विनर धन के मामले में कहां पर खड़ा है.

इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप जिताने वाले बेन स्टोक्स कमाई के मामले में देश के सबसे अमीर क्रिकेटर है और भारत के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद उनकी कमाई में और तेजी के साथ उछाल आने की संभावना है. इंग्लैंड में स्टोक्स को एक ब्रैंड के तौर पर देखा जाता है और कई कंपनियां उनके साथ करोड़ों की डील करने का तैयार बैठी है .

बेन स्टोक्स के बैंक बैलेंस 

इंग्लैंड की मौजूदा टेस्ट टीम में सबसे अमीर खिलाड़ी खुद उसके कप्तान बेन स्टोक्स हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 105 करोड़ रुपये हैं. इसमें उनकी ज्यादातर कमाई एंडोर्समेंट और IPL कॉन्ट्रेक्ट के जरिए हैं बेन स्टोक्स ने डरहम में एक किले के जैसा मकान खरीदा है. ये घर उन्होंने फुटबॉलर एडम जॉनसन से साल 2016 में खरीदा था, जिसकी कीमत 19.80 करोड़ रुपये है. ये घर 2022 में उस वक्त चर्चा में आया था, जब उसमें चोरी की कोशिश हुई थी. बेन स्टोक्स उस वक्त पाकिस्तान के दौरे पर थे. गनीमत रही थी कि चोरी की उस वारदात में उनके परिवार के जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. बेन स्टोक्स के महल जैसे घर की सबसे बड़ी खासियत उसमें मौजूद 5 बेडरूम है. उनका घर 2.2 एकड़ के प्लॉट में फैला है, जिसमें जिम, होम थिएटर और गेमिंग रूम जैसे तमाम और भी खासियतें मौजूद है. बेन स्टोक्स के बाद इंग्लैंड की मौजूदा टेस्ट टीम में दूसरे सबसे अमीर खिलाड़ी जो रूट हैं, जिनकी नेटवर्थ करीब 94 करोड़ रपये हैं.

बड़े मैच विनर हैं स्टोक्स 

बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में लगाई  सेंचुरी के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड बना डाले हैं. स्टोक्स किसी एक टेस्ट मैच में 5 विकेट और शतक लगाने वाले इंग्लैंड के कुल चौथे खिलाड़ी बने हैं. स्टोक्स द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की लिस्ट यहीं नहीं थम जाती. इस मैच में स्टोक्स ऐसे केवल तीसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 7,000 रन बनाने के साथ 200 विकेट भी लिए हैं. स्टोक्स से पहले वेस्टइंडीज के गारफील्ड सोबर्स और दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस भी ऐसा कर चुके हैं. स्टोक्स की नजरें ऐशेज पर टिकी है और वो इस बार इस सीरीज में एक बड़ी छाप छोड़ने के लिए तैयार नजर आ रहे है.

homecricket

इंग्लैंड के सबसे अमीर क्रिकेटर है स्टोक्स, जानिए कितनी है कप्तान की नेटवर्थ



Source link