इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम पर भाजपा नेता के बेटे ने कार चढ़ाने की कोशिश की।
इंदौर में क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार को तुकोगंज इलाके में दबिश देने पहुंची। इस दौरान युवक ने क्राइम ब्रांच की टीम पर ही गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। एक बाइक कार के नीचे दब गई। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को कार से कुछ संदिग्ध चीज मि
.
डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया-
क्राइम ब्रांच को एक गाड़ी में ड्रग्स की सूचना मिली थी। जिस पर टीम धेनु मार्केट क्षेत्र में पहुंची थी। इस दौरान युवक को गाड़ी रोकने का बोला तो उसने टीम पर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश कर दी। इस दौरान युवक की कार एक बाइक पर चढ़ गई। इस बात को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है।
कार से टीम को संदिग्ध वस्तु मिली है, जिसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि वह क्या है। युवक का नाम मजा खान बताया जा रहा है। क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के दौरान वह एक युवती के साथ कार में था। मजा खान भाजपा नेता कमाल खान का बेटा है।

क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची तो बाइक पर चढ़ा दी कार।
क्राइम ब्रांच की टीम के सामने किया हंगामा जब क्राइम ब्रांच की टीम दबिश देने पहुंची तो वहां मजा खान ने हंगामा भी किया। वह पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने लगा। इस मामले की जानकारी जब क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों को मिली तो उन्होंने मामले में संज्ञान लिया और क्राइम ब्रांच की टीम को मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा।
जिसके बाद टीम के लोग तुकोगंज थाने पहुंचे और शिकायत की है। बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम मजा खान से पूछताछ कर रही है।