इंदौर में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, ड्रग-गांजा बरामद: इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में गाड़ियां लगाने वाला कर रहा था एमडी ड्रग्स की तस्करी, 12.68 ग्राम जब्त – Indore News

इंदौर में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, ड्रग-गांजा बरामद:  इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में गाड़ियां लगाने वाला कर रहा था एमडी ड्रग्स की तस्करी, 12.68 ग्राम जब्त – Indore News


इंदौर क्राइम ब्रांच ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों को गाड़ियां उपलब्ध कराने वाले सोनकच्छ के अभिमन्यु राजपूत से 12.68 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। वह सस्ते में ड्रग्स खरीदकर नशे के आदी लोगों को महंगे दामो

.

क्राइम ब्रांच की टीम भंडारी ब्रिज के नीचे चेकिंग कर रही थी, तभी अभिमन्यु वहां पहुंच गया। पुलिस को देखकर वह घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस को शक हुआ तो उसे रोका और पूछताछ शुरू की। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि सर्चिंग के दौरान अभिमन्यु के पास से 12.68 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि जल्दी पैसे कमाने के लिए वह ड्रग खरीदकर बेचता है। आरोपी 8वीं तक पढ़ा है। पुलिस उससे पूछताछ कर और जानकारी निकाल रही है।

आरोपी अभिमन्यु राजपूत।

युवकों से 50 हजार का गांजा पकड़ा

क्राइम ब्रांच ने दूसरी कार्रवाई चैतन्य हनुमान मंदिर एमआर-4 रोड के पास की। यहां टीम ने दो संदिग्ध युवक घोड़ा चौपाटी धार निवासी 20 वर्षीय जिशान खान और धार निवासी 19 वर्षीय रेहान खान को पकड़ा। तलाशी में आरोपियों के पास से 2.475 किलोग्राम गांजा मिला है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 हजार रुपए कीमत है। जिशान पंखे लगाने और सुधारने का काम करता है, जबकि रेहान मैकेनिक है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि जल्दी पैसा कमाने के लिए ये काम करते हैं। वे सस्ते में गांजा खरीदकर महंगे में बेचते हैं। पुलिस ने गांजा और बाइक जब्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी रेहान और जिशान।

आरोपी रेहान और जिशान।



Source link