सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी, न्यायमूर्ति एस.सी. शर्मा, मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा, और ग्वालियर खंडपीठ के प्रशासनिक न्यायमूर्ति आनंद पाठक शनिवार को इंदौर में रहेंगे। ये सभी अधिवक्ता परिषद द्वारा आयोजित एक दि
.
न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और न्यायमूर्ति एस.सी. शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह आयोजन अधिवक्ता परिषद की हाई कोर्ट और जिला कोर्ट इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। कार्यक्रम रवींद्र नाट्यगृह, इंदौर में शनिवार को आयोजित होगा।
अधिवक्ता परिषद के एडवोकेट सुनील जैन और प्रसन्ना भटनागर ने जानकारी दी कि इस संगोष्ठी में मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा, इंदौर खंडपीठ के प्रशासनिक न्यायमूर्ति विवेक रूसिया, राज्य के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह सहित कई वरिष्ठ न्यायाधीश उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में कुल चार सत्र आयोजित किए जाएंगे। पहले सत्र में कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ होगा, जिसके बाद न्यायमूर्ति एस.सी. शर्मा और न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी का उद्बोधन होगा।
अधिवक्ता परिषद की स्थापना 1992 में हुई थी
अधिवक्ता परिषद की स्थापना 7 सितंबर 1992 को हुई थी। परिषद की इकाइयां देशभर में जिला और तहसील स्तर तक सक्रिय हैं। परिषद समय-समय पर बस्तियों में न्याय शिविर आयोजित करने, कार्यशालाएं, संगोष्ठियां और व्याख्यानमालाएं आयोजित करने जैसे सामाजिक और विधिक जागरूकता से जुड़े कार्य करती है।