Last Updated:
KL Rahul Gets Emotional Missing Daughter: केएल राहुल ने कहा बच्ची के जन्म के तुरंत बाद उसे छोड़कर आना मेरे लिए बहुत मुश्किल था. ये पता था अगले दो महीने तक उसे नहीं देख पाउंगा.
हाइलाइट्स
- इंग्लैंड में बेटी को मिस कर रहे केएल राहुल
- जन्म के तुरंत बाद घर छोड़ना मुश्किल था
- बेटी को बेबी कैमरे पर देखते हैं केएल राहुल
उन्होंने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है. अब तक चार मैच में उन्होंने 60.14 के औसत से दो शतकीय पारी के दम पर 421 रन बनाए हैं. मैदान के बाहर पत्नी (अभिनेत्री अथिया शेट्टी) और छोटे परिवार के बिना इंग्लैंड में रहना आसान नहीं रहा. उन्होंने कहा कि टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एक टूर गेम के लिए भारत ‘ए’ टीम में शामिल होना भी एक मुश्किल फैसला था.