खरगोन के जैतापुर में भगवान ऋणमुक्तेश्वर महादेव का रविवार को शिवडोला निकलेगा। इस सवारी के लिए मंदिर समिति ने व्यापक तैयारियां की हैं। शिवडोला सुबह 11 बजे ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर से निकलेगा और जैतापुर से डीआरपी लाईन तक जाएगा।
.
शिव बारात में 10 से अधिक झाकियां शामिल होंगी। सूरत का नगाड़ा दल, अखाड़े, मलखंब दल और स्वांग दल इस आयोजन के आकर्षण का केंद्र होंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक पाटीदार और हर्ष गुप्ता ने इस बारे में जानकारी दी।
शिवडोला मार्ग पर 70 सेवा स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों पर शिव भक्तों को जलपान और स्वल्पाहार कराया जाएगा। शिवडोला के दौरान सनावद रोड डाइवर्ट रहेगा। सनावद और खामखेड़ा से आने वाले वाहन गोगावां, बजरंगपुर, घुघरियाखेड़ी होकर खरगोन की ओर जाएंगे। सनावद जाने वाले वाहन खंडवा रोड होकर घुघरियाखेड़ी, बजरंगपुर और गोगावां से होकर निकलेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए जैतापुर के अलावा कोतवाली, मेनगांव और गोगावा थाने के पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है। शराबियों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।
संरक्षक अशोक दीक्षित, उपाध्यक्ष देवेंद्र जादौन, सचिव अभिषेक कुशवाह और कोषाध्यक्ष गोकुल कुशवाह ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ झांकियों को पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम झांकी को 11,000 रुपए, द्वितीय को 5,100 रुपए और तृतीय को 3,100 रुपए का पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा तीन झाकियों को 1,100-1,100 रुपए के सांत्वना पुरस्कार, शिल्ड और प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। सेवा स्टॉल लगाने वाले संगठनों को भी प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।


