Last Updated:
Steve Smith warned to Ben Stokes: स्टीव स्मिथ ने बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम को वॉर्निंग दी है. स्मिथ का कहना है ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लैंड को एशेज सीरीज में सपाट पिचें नहीं मिलेंगी. इंग्लैंड मु…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड एशेज सीरीज 21 नवंबर से खेली जाएगी
- एशेज सीरीज का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा
- स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को किया आगाह
नई दिल्ली. स्टीव स्मिथ का कहना है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज बेशक सपाट पिचों पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हों लेकिन एशेज सीरीज में उन्हें मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की एशेज सीरीज का आगाज इस साल 21 नवंबर से होगा. जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में विकेट बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहे हैं और स्मिथ का मानना है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को इस तरह की पिचों पर खेलने का अधिक आदी नहीं होना चाहिए.
स्टीव स्मिथ ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में खेलने के लिए वह सबसे छोटे प्रारूप में बने रहना चाहते हैं. स्मिथ ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य ओलंपिक के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह बनाना है और इसलिए मैंने वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया ताकि मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अधिक खेल सकूं.’
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें