अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा
कटनी के बड़वारा थाना क्षेत्र के पठरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे बनी चाय-नाश्ते की दुकान में घुस गया। हादसे के समय दुकान में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
.
शनिवार शाम करीब 4 बजे ट्रक क्रमांक MP20HB4835 कटनी से उमरिया की दिशा में जा रहा था। पठरा गांव में अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने ट्रक को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा।
अनियंत्रित ट्रक सड़क से उतरकर किनारे बनी दुकान से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं।
घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायल चालक को ट्रक से बाहर निकाला। चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।